Breaking News

महापंचायत, अल्टिमेटम.... नया नोएडा बसने से पहले किसान और अथॉरिटी में बढ़ा टकराव

एक तरफ जहां ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर के 80 गांवों को मिलाकर दादरी-नोएडा गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रिजनल प्लॉन (डीएनजीआईआर) बनाकर नया नोएडा बसाने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। वहीं ग्रेनो फेज-2 दादरी एरिया के आस-पास के गांवों के किसान 1208 एकड़ में बसाए जाने वाले लॉजिस्टिक हब और ट्रांसपोर्ट हब में जमीन का नए कानून के तहत मुआवजे की मांग को लेकर 11 दिनों से अथॉरिटी गेट पर धरना दे रहे हैं। 11 दिनों में मांगें नहीं माने जाने से नाराज किसानों ने अथॉरिटी, प्रशासन को 2 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। 3 फरवरी को किसान 50 गांवों की महापंचायत कर बड़ा आंदोलन तक करने के लिए गांव-गांव जन जागरण अभियान चला रहे हैं। किसानों की टोली डीएमआईसी जमीन अधिग्रहण से प्रभावित गांवों में गली-गली घर-घर जाकर अलख जगा रही है। पाली और बोडाकी गांव में किसानों ने जन जागरण अभियान चलाया। किसानों ने चौपालों पर नुक्कड़ सभाएं की गईं और अपनी मांगों के पर्चे बंटवाए। विधायकों से मिले किसान किसान बीजेपी विधायक दादरी तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी से भी मिले। किसान नेता मनीष भाटी बीडीसी, सुनील फौजी ने बताया कि तीनों विधायकों ने जल्दी ही मांगों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर पूरा कराने का आश्वासन दिया है। 'कर रहे गांधीगिरी, अब बनना होगा चंद्रशेखर आजाद' किसानों ने कहा कि गांधीगिरी से 11 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। शासन,प्रशासन, जनप्रतिनिधि किसानों की मांग पूरी करना तो दूर हालचाल जानने तक नहीं आया। किसान नेता मनीष भाटी ने बताया कि किसान अपना हक लेकर ही धरने से उठेंगे। भले ही 6 महीने साल क्यों न धरने पर बैठना पड़े। अभी तो सरकार की लॉजिस्टिक हब और ट्रांसपोर्ट हब की योजना शुरू हुई है। आगे सुपर नोएडा के लिए दादरी एरिया के 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों की जमीन ली जानी है। इन सभी गांवों में मुआवजे,रोजगार, 20 प्रतिशत आबादी के प्लॉट की मांग को लेकर आंदोलन चलेगा।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/39wfwhZ
via IFTTT

No comments