Breaking News

UP: कोरोना कंट्रोल से बाहर, रेकॉर्ड 2083 केस

लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस () के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona New Cases) के 2083 नए मामले सामने आए। इस आंकड़े को देखकर उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार (UP Government) के होश फाख्ता हो गए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे 932 लोग कोरोना महामारी (Corona Latest Update) के इलाज के बाद ठीक होकर वापस घर भी लौटे हैं। प्रदेश में अब कोरोना के ऐक्टिव मामलों की संख्या 15 हजार 720 पहुंच गई है। उधर, कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में काफी मददगार साबित हो रहा है। अबतक उत्तर प्रदेश सरकार को इस ऐप के जरिए लगभग दो लाख अलर्ट मिल चुके हैं। इससे इंसान की आस-पास की शंका भी दूर होती है, और समय-समय पर यह आगाह भी करता है। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक इस ऐप के माध्यम से विभाग को तकरीबन दो लाख अलर्ट मिल चुके हैं, जिनपर फोन करके लोगों का हाल पूछा गया और उनमें से कुछ लोग कोरोना के लक्षण वाले थे, जिनका टेस्ट भी कराया गया है। पढ़ें: अलर्ट करता है ऐप कोरोना से लड़ने के लिए आरोग्य सेतु ऐप को सरकार ने सबसे अहम हथियार बताया है। आरोग्य सेतु ऐप कॅटैक्ट ट्रेसिंग ऐप है, जो बखूबी आपके 500 मीटर से 10 किलोमीटर के बीच किसी के संक्रमित होने के बारे में अलर्ट करता है। यह ऐप आपकी सेहत के बारे में भी बताता है। आप किन लोगों से मिले हैं, उनकी सेहत के बारे में भी अलर्ट करता है। पढ़ें:


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2OyS1cM
via IFTTT

No comments