शहीद CO को पास से 4 गोली, पोस्टमॉर्टम में बड़ा खुलासा
कानपुर उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरू गांव में बीते 3 जुलाई को विकास दुबे और उसकी गैंग द्वारा मारे गए पुलिसकर्मियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिसकर्मियों को मारने के लिए बंदूकों के अलावा धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया गया था। सर्किल ऑफिसर देवेंद्र मिश्र को चार बुलेट लगी थी। इसके अलावा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि सभी पुलिसकर्मियों को पॉइंट ब्लैंक रेंज यानी कि बहुत नजदीक से गोली मारी गई थी। वहीं, को लेकर मंगलवार को विकास दुबे के घर में एक बार फिर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने उसके घर से एके-47 रायफल और एक इंसास रायफल बरामद की है। मामले में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने यह बरामदगी की है। शूटआउट केस में एक और आरोपी अरेस्ट एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कानपुर पहुंचकर इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मामले में एक और 50 हजार का इमामी शशिकांत उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। शशिकांत भी बिकरू गांव का रहने वाला है। उसे पुलिस ने चौबेपुर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने कुबूल किया है कि घटना के दिन वह विकास दुबे के साथ उसके घर पर था। इतना ही नहीं, उसने पूछताछ में अन्य लोगों के नाम के साथ उनकी भी घटना में संलिप्तता बताई है। यह भी पढ़ेंः आरोपी की निशानदेही पर छापेमारी एडीजी ने बताया कि लूटे गए असलहा के बारे में शशिकांत ने बताया कि उसे विकास के घर पर ही छिपा दिया गया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम बिकरू स्थित विकास के घर पहुंची और यहां पर जांच के बाद मकान के अंदर से एक एके 47 रायफल, 17 जिंदा कारतूस बरामद किया। वहीं शशिकांत के घर से इंसास रायफल और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3h2xzxv
via IFTTT
No comments