कानपुर हत्याकांड मामले में 50 हजार रुपए का वांछित अपराधी शशिकांत गिरफ्तार, विकास दुबे के घर से अत्याधुनिक असलहे बरामद
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरु गांव में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बीचहुई मुठभेड़ के मामले में पुलिस ने 50 हजार रुपएके इनामी वांछित शशिकांत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद विकास दुबे के घर सेएके 47,इसांस राइफल व 20जिंदा कारतूस बरामद किया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश केएडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने दी है।
कानपुर एनकाउंटर मामले में उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि दो जुलाई को बिकरू गांव में पुलिस पार्टी पर विकास दुबे के साथियों ने हमला कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। उन्होंने सरकारी असलहा भी लूट लिया था।इस संबंध में थाना चौबेपुर में अपराध संख्या 192/20, धारा 147, 148, 149, 302, 307, 120 बी, 415 आईपीसी व सातवें क्रिमिनल लॉ संशोधन एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।
एडीजी के मुताबिक,मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। सोमवार देर रात एसओजी टीम, शिवराजपुर पुलिस व रेलवे बजार पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर वांछित अभियुक्त व 50 हजार के इनामी बदमाश शशिकांत को रात 2:50 बजे गिरफ्तार किया गया।
लूटे गए असलहों को विकास दुबे के घर में छिपाया गया था
उन्होंने बताया कि चौबेपुर के एसएचओ के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी, नियम व कानून के अनुसार होगी।वहीं गिरफ्तार शशिकांत सेपूछताछ में पता चला कि लूटे गए असलहों को विकास दुबे के घर में छिपाया गया था। विकास दुबे के घर से दो एके-47 व कारतूस और शशिकांत के घर से इंसास राइफल और कारतूस बरामद किए गए।
एडीजीए (एलओ) प्रशांत कुमार ने बताया कि विकास दुबे ने अपने गिरोह के सदस्यों को बीकरू गांव में अपने आवास पर लूटे गए हथियारों और गोला-बारूद को छिपाने के लिए कहा था।घटना को अंजाम देने के बाद मारे गए पुलिसकर्मियों के शव को जलाने की भी तैयारी थी जैसा कि उसने पूछताछ में उज्जैन पुलिस को भी बताया था। लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि अपराधी विकास दुबे को पकड़ने को लेकर जो तैयारियां की जाती हैं उसी तैयारी के तहत पुलिस पार्टी टीम गांव पहुंची थी इस बात का जरा सा भी अंदेशा नहीं था कि मुठभेड़ की जानकारी अपराधी को लग चुकी है और वह पुलिस से मुठभेड़ करने को तैयार है। वो लोग अंधेरे से वार कर रहे थे और पुलिसकर्मी नीचे थे।उन सभी पर स्ट्रीट लाइट की रोशनी पढ़ रही थी। अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर अपने आप को बचा रहे थे और शहीद पुलिसकर्मियों को टारगेट कर रहे थे।
एडीजी ने बताया कि इस मामले में अब तकश्याम यादव, दयाशंकर अग्निहोत्री और शशिकांत दुबे को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी विकास दुबे समेत छह अभियुक्त एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। 11 अभियुक्तों की तलाश जारी है।
कानपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई को हुआ था शूटआउट
कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके केबिकरू गांवमें गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हमले में 8 पुलिसवाले मारे गए। घटना के 7 दिन बाद यानी 10 जुलाई को यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WgJ24q
No comments