'बीजेपी सरकार की नैतिकता का हो गया अपहरण'
कानपुर कानपुर से लैब टेक्निशन के अपहरण के मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने योगी सरकार पर सवाल खड़े किए है। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार की नैतिकता का ही अपहरण हो गया है। बता दें कि कानपुर में बीते 22 जून को एक लैब टेक्निशन का अपहरण हो गया था। किडनैपर्स ने पीड़ित परिवार से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। सोमवार को किडनैपर्स पुलिस के सामने फिरौती की रकम ले उड़े, मगर युवक को नहीं छोड़ा। इस घटना के बाद अब परिवार ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 'किडनैपर्स के ऊपर किसका हाथ है?' वहीं इस घटना पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, कानपुर में अपहरण की घटना के बाद बेबस व मजबूर परिजनों द्वारा सूचित करने के बावजूद पुलिस के सामने से फिरौती की रकम ले जानेवालों के ऊपर आखिर किसका हाथ है कि उन्हें पुलिस का भी डर नहीं है। लगता है यूपी की भाजपा सरकार की नैतिकता का ही अपहरण हो गया है।' 22 जून को हुआ था किडनैप कानपुर के बर्रा में रहने वाली अपर्णा यादव, पति, बेटी और बेटे संचित यादव के साथ रहती हैं। संचित एक लैब में टेक्निशन हैं। बीते 22 जून को संचित लैब से वापस लौट रहे थे, तभी उन्हें किडनैप कर लिया गया। परिवार ने बर्रा थाने में संचित यादव की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद किडनैपर्स ने परिवार से 30 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी। पीड़ित परिवार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जमा-पूंजी बेचकर इकट्ठा किए 30 लाख रुपये पुलिस के पैसों के इंतजाम करने पर संचित के परिवार ने घर बेचकर और बेटी रुचि की शादी के लिए जमा की पूंजी और जेवर बेचकर 30 लाख रुपये इकट्ठा किए थे। किडनैपर्स की बताई हुई जगह पर परिवार ने रुपयों से भरा बैग रख दिया। इसके बाद अपहरणकर्ता रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस पीड़ित परिवार के बेटे भी को नहीं छुड़ा पाई। एसपी ने खारिज किए परिवार के आरोप एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता के मुताबिक, 'मामले में पुलिस की ओर से हर कार्रवाई की जा रही है। हमने इसमें काफी सबूत जुटाए हैं। जिस तरह के परिवार आरोप लगा रहा है, वे गलत हैं। पुलिस पूरी मेहनत कर रही है। पीड़ित परिवार मानसिक रूप से परेशान है, मेरी उनके साथ पूरी सहानुभूति है।'
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3etLlaF
via IFTTT
No comments