मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर समेत 46 नए कोरोना पॉजिटिव मिले; मुल्हेड़ा पुलिस चौकी का दरोगा संक्रमित मिला
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 46 नए मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों में बरेली मेडिकल कालेज का एक रेजीडेंट डॉक्टर भी शामिल है। इसके अलावा दिल्ली एमसीडी में कार्यरत एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं दूसरी ओर नोडल अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर मरीजों का हाल जाना और डॉक्टरों से कहा कि इलाज के दौरान मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
मेरठ जनपद में नए कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1593 हो गई है। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 45 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया। जिले में अब तक 1048 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
सीएमओ डॉ राजकुमार के मुताबिक मंगलवार को 2910 सैंपल टेस्ट किये गए। इनमें से 46 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आईहै। नए मरीजों में एक रेजीडेंट डॉक्टर भी शामिल है जो बरेली के मेडिकल कॉलेज में तैनात है। उसका परिवार यहां रूड़की रोड स्थित कोणार्क कालोनी में रहता है।
दिल्ली एमसीडी का कर्मचारी भी पॉजिटिव
दिल्ली एमसीडी में कार्यरत सरधना क्षेत्र के एक युवक की सैंपल रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके परिवार के लोगों की भी अब जांच कराईजा रही है। नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में नौकरीपेशा, स्टूडेंटस, दर्जी, गृहिणी भी शामिल हैं। विशाल मेगा मार्ट का एक ओर कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इससे पहले भी विशाल मेगा मार्ट का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिल चुका है।
पुलिस चौकी 48 घंटे के लिए बंद
थाना सरधना की मुल्हैडा चौकी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर की सैंपल रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आईहै। सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस चौकी को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। थाना प्रभारी सरधना उपेंद्र मलिक का कहना है कि सबइंस्पेक्टर चौकी का प्रभारी है, उसके संपर्क में आए पुलिस कर्मियों के भी सैंपल लिए गए हैं। थाना कंकरखेड़ा में तैनात एक होमगार्ड की सैपंल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आईहै।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30coJWR
No comments