Breaking News

कानपुर एनकाउंटर: कोरोना... बदले जांच अधिकारी

कानपुर कानपुर में चौबेपुर के बिकरू गांव (Vikru Village) में 2/3 जुलाई की रात बदमाश विकास दुबे और उसके गुर्गों ने आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। कानपुर एसएसपी ने इससे मामले की जांच कर रहे इंवेस्टिगेशन ऑफिसर के क्वारंटीन किए जाने के कारण नया जांच अधिकारी नियुक्त किया है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने मामले को रेल बाजार पुलिस स्टेशन के एसएचओ डीबी तिवारी को सौंप दिया। क्योंकि जांच टीम के पुलिस अधिकारी रमाकांत पचौरी एक कोरोना पॉजिटिव कॉन्स्टेबल के संपर्क में आए थे। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि नवाबगंज के थानाध्यक्ष रमाकांत पचौरी ने पिछली 10 जुलाई तक बिकरू कांड मामले की विवेचना की थी, मगर प्रकरण के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे को उज्जैन से लाते वक्त उनके साथ गाड़ी में मौजूद एक सिपाही के Covid-19 संक्रमित पाये जाने के बाद पचौरी को भी पृथक किया गया। लिहाजा अब उनसे जांच लेकर रेल बाजार के थानाध्यक्ष डी.बी. तिवारी को यह जिम्मेदारी दी गयी है। आरोपपत्र जल्द से जल्द दाखिल करें उन्होंने बताया कि तिवारी ने मामले से जुड़े दस्तावेज प्राप्त कर लिये हैं। उनसे कहा गया है कि वह मामले की जांच स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से करते हुए आरोपपत्र जल्द से जल्द दाखिल करें। प्रवक्ता ने बताया कि पचौरी ने बिकरू कांड की जांच गत 10 जुलाई तक की थी। उसी दिन सुबह इस मामले का मुख्य अभियुक्त कुख्यात अपराधी विकास दुबे एसटीएफ के साथ कथित मुठभेड़ में मारा गया था। रुक गया था जांच का काम दुबे को उज्जैन से लेकर कानपुर आ रही पुलिस की गाड़ी में बैठा एक सिपाही 11 जुलाई की शाम आयी जांच रिपोर्ट में कोविड—19 से संक्रमित पाया गया था। उसी गाड़ी में पचौरी भी थे, लिहाजा उनके पृथक होने की वजह से जांच का काम रुक गया था।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/32kvqcc
via IFTTT

No comments