'पापा को सल्यूट...', 10वीं में प्लंबर की बेटी का कमाल
बदायूं सीबीएसई ने बुधवार को दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया। उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक प्लंबर की बेटी प्रियंका बेहरा को 94.8 फीसदी नंबर मिले हैं। प्रियंका भविष्य में एक बैंकर बनना चाहती है। उसने कहा कि उसके पिता 24 घंटे कंस्ट्रक्शन साइट्स पर मेहनत करके उसे पढ़ा रहे हैं। उनकी मेहनत का फल वह उन्हें इसी तरह दे सकती है। प्रियंका ने कहा, 'मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मेरे पिता ने मुझे अच्छे स्कूल में पढ़ाने के लिए कितनी मेहनत की। जब मैंने उन्हें अपने रिजल्ट के बारे में बताया तो वह काम पर थे। रिजल्ट सुनते ही वह तुरंत काम छोड़कर घर आए। रास्ते से वह मेरे लिए एक प्लास्टिक का फूल भी खरीदकर लाए। उन्होंने मुझे फूल देकर कहा बेटा यह तुम्हारे लिए है। मुझे अपना रिजल्ट देखकर जितनी खुशी हुई, उससे कहीं ज्यादा खुशी पापा की खुशी देखकर हुई।' '18 घंटे मजदूरी करके पढ़ा रहे पिता' इसी तरह एक मजदूर के बेटे दीपक वर्मा ने भी 87.4 फीसदी नंबर पाए हैं। वह जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ता है। दीपक ने कहा, 'मेरे पिता शंभू वर्मा परिवार में एकलौते कमाने वाले हैं। वह दिन में 18 घंटे मजदूरी करते हैं। वह चाहते हैं कि मैं एक आईएएस ऑफिसर बनूं। तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने कभी भी मुझे निराश नहीं होने दिया। आर्थिक तंगी होने पर भी उन्होंने मेरी पढ़ाई नहीं रुकने दी। वह हमेशा मेरे सामने मुस्कुराते ही नजर आए। मैं भी कड़ी मेहनत करूंगा और अपने पिता के सपने को साकार करूंगा।' 'पिता की मेहनत देखकर मिलती है पढ़ने की प्रेरणा' इसी स्कूल में एक किसान के बेटे विकास रावत ने 80.2 फीसदी नंबर पाए हैं। विकास रावत ने बताया कि उसके पिता सुबह आठ बजे घर से खेतों के लिए निकल जाते हैं। उसने कहा, 'मेरे पिता देर रात तक कड़ी मेहनत करते हैं ताकि मैं पढ़ सकूं। उनकी कड़ी मेहनत देखकर ही मुझे पढ़ने की प्रेरणा मिलती है।'
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/30auep8
via IFTTT
No comments