दुकान खोलने पर सिपाही ने महिला दुकानदार का फेंक दिया सामान, एसपी ने किया लाइन हाजिर
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में व्यापारियों के साथ पुलिसकर्मियों की बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि, व्यापारियों ने दुकानें खोली तो पुलिसकर्मियों ने सामान फेंककर तहस नहस कर दिया। वीडियो वायरल होने पर एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि, शासन ने वीकेंड लॉकडाउन घोषित किया है। ऐसे में वे मंगलवार को दुकानें क्यों बंद रखें?
यहां हर मंगलवार होती है साप्ताहिक बंदी
बांदा में प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होती है। लेकिन हाल ही में शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अब शनिवार और रविवार को बंदी रहेगी। लेकिन जिला प्रशासन ने यह गाइडलाइन जिले में जारी नहीं की है। इससे कारोबारियों में भ्रम की स्थिति रही। इसलिए कुछ व्यापारियों ने मंगलवार को दुकान खोल रखी थी। दुकानों को बंद कराने के लिए शहर कोतवाली के सिपाही गए हुए थे। तभी सब्जी मंडी के पास एक विधवा महिला, जोकि चाय समोसा बेचकर परिवार का पेट पालती थी। उसकी दुकान में डंडा मारकर सिपाही ने सामान फेंक दिया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
एसपी से व्यापारियों ने की मुलाकात
जब इस बात की जानकारी एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना को हुई तो उन्होंने मर्दननाका चौकी के सिपाही प्रदीप कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच क्षेत्राधिकारी बांदा को दी गई। वहीं, व्यापारिक संगठन पदाधिकारियों ने भी एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Z5lAY
No comments