Breaking News

भाजपा जिला मंत्री के परिवार पर नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला; चाकू से वार कर एक ही हत्या, तीन जख्मी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव में मंगलवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे घर में सो रहे भाजपा जिला मंत्री के भाई और नगर पालिका परिषद के जलकल विभाग में सेवारत भगवती प्रसाद श्रीवास्तव के परिवार पर चाकुओं से हमला किया गया। वारदात में भगौती की पत्नी सुशीला पत्नी उम्र 55 की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

भगवती उनकी दिव्यांग बहन उर्मिला को ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। मेडिकल जांच के बाद भगौती के पुत्र संदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे एसपी डॉ० धर्मवीर सिंह ने मामले की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि वारदात की जांच की जा रही हैं।

जलकल विभाग में सेवारत हैं भगवती प्रसाद

नगर पालिका परिषद मिर्जापुरके जलकल विभाग में सेवारत भगवतीप्रसाद रात में भोजन कर सो रहे थे। रात करीब साढ़े ग्यारह और बारह के बीच दो नकाबपोश घर में किसी प्रकार घुस गए। सो रहे भगौती पर चाकू से हमला कर दिया। उनकी पत्नी के जाग जाने पर उनके ऊपर भी हमला बोल दिया। आवाज सुनकर संदीप और उसकी बुआ पहुंची तो उनपर भी हमला बोल कर घायल कर दिया गया।

हमले में भगवती, संदीप, उर्मिला तथा सुशीला गंभीर रूप से घायल हो गई। मंडलीय अस्पताल लाए जाने पर सुशीला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। संदीप का इलाज मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है। भगवती व उर्मिला को रिफर होने के पश्चात बीएचयू वाराणसीभेज दिया गया है।

संदीप की तहरीर पर दो अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर रंजिश सहित घटना के कारण की सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि घटना का अनावरण कर अभियुक्तों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भाजपा नेता के परिवार पर हमले के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और परिजनों से पूछताछ की।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3esUUXh

No comments