Breaking News

सीएए का किया समर्थन करने पर क्लासमेट ने दी धमकी; कहा- लॉकडाउन खुलने पर हिजाब पहनाया जाएगा, केस दर्ज 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की एक छात्रा को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए-सिटीजनशिप एमेंडमेंट एक्ट) का समर्थन करना भारी पड़ा है। उसे सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट किए गए। यहां तक कि, उसके एक सहपाठी ने विश्वविद्यालय खुलने पर हिजाब पहनने के लिए मजबूर करने की धमकी तक दे डाली। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। वहीं, राज्य महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया। आयोग के निर्देश पर मंगलवार रात आरोपी पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

सीएए का समर्थन करने पर बनाया निशाना

एसएसपी को लिखे पत्र में छात्रा ने लिखा है कि वह अलीगढ़ विश्वविद्यालय में बैचर ऑफ आर्टेक्चर की छात्रा है। जब नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन हो रहे थे तो उसने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया था। इसको लेकर कुछ लोग उससे खुन्नस रखने लगे। उसे सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने लगा। एक सहपाठी ने सोशल मीडिया पर उसे चेतावनी दी है कि अगर उसे एएमयू में रहकर पढ़ना है तो यहां के तौर तरीकों से चलना होगा। जब विश्वविद्यालय खुलेगा तो हम हिजाब पहनना सिखा देंगे। इस बात की शिकायत छात्रा ने सोमवार को एसएसपी से की थी।

महिला आयोग ने दंडित करने को कहा

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने एसपी अपराध अरविंद कुमार को पत्र लिखकर छात्रा की शिकायत पर आरोपी छात्र को दंडित करने को कहा है। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी गोपनीय जांच शुरू की है। मंगलवार देर रात पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी ने कहा कि, प्रारंभिक जांच के बाद एफआईआर में आईपीसी की उचित धाराओं को शामिल किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसपी ने कहा कि, प्रारंभिक जांच के बाद एफआईआर में आईपीसी की उचित धाराओं को शामिल किया जाएगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j0mZZH

No comments