Breaking News

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया, तीन महीने पहले ही इस्पेक्टर पर चलाई थी गोली

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद टाप टेन अपराधी 25 हजार के ईनामी सुरेन्द्र उर्फ करिया को गिरफ्तार कर लिया है। यह अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और तीन माह पूर्व इसने एक इंस्पेक्टर के उपर भी गोली चलाई थी गोली उनके हाथ में लगी थी। इसके उपर 14 से अधिक संगीन मामले दर्ज है।

पुलिस के लिए सिरदर्द बना सुरेन्द्र उर्फ करिया जो निजामाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके उपर दर्जनों संगीन अपराधिक मामले दर्ज है और अभी तीन माह पूर्व रानी की सराय थाना क्षेत्र लिस मुठभेड़ में इसने पुलिस के उपर फायरिंग भी किया था। इस दौरान गोली इंस्पेक्टर केशव दिवेदी के हाथ में लगी थी। वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस की तलाश में जुटी थी कि निजामाबाद थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की करिया किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर करिया को घेर लिया। पुलिस से घिरता देख करिया ने पुलिस पर फायरिंग किया और गोली फरिहा चैकी इंचार्ज रत्नेश दूबे के बुलेटपू्रफ जैकेट पर लगी और वह बाल-बाल बच गए।

पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह एक दुर्दांतअपराधी है। हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार जैसे संगी मामले इसके उपर दर्ज हैं।यह कई बार जेल जा चुका है। रानी की सराय में हुई मुठभेड़ में यह फरार हो गया था और इसके उपर 25 हजार रुपएका इनाम घोषित है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Azamgarh police arrested a prize money crook of 25 thousand rupees after an encounter, three months ago, shot at the injector.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WlRYW7

No comments