Breaking News

बीजेपी में आएंगे सचिन पायलट? मिल रहा है ऑफर

लखनऊ के बगावती तेवर अख्तियार के बाद एक और बड़ा चेहरा कांग्रेस से दूर जाता दिख रहा है। कांग्रेस ने सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है। वहीं अब सचिन पायलट ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है। इस बीच प्रयागराज से सांसद और यूपी की पूर्व मंत्री ने सचिन पायलट को बीजेपी जॉइन करने का ऑफर दिया। रीता बहुगुणा जोशी ने ट्वीट किया, 'एक और कांग्रेस नेता का अपमान हुआ है। सचिन को तुरंत राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए बीजेपी जॉइन कर लेनी चाहिए। राहुल गांधी के खराब रवैये का एक और उदाहरण।' इससे पहले कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भी सचिन पायलट के ट्विटर पर अपना बायो बदलने के बाद खेद जताया। जितिन बोले- सचिन सहयोगी ही नहीं दोस्त हैंजितिन ने लिखा, 'सचिन न सिर्फ मेरे सहयोगी बल्कि मित्र भी हैं। कोई इस बात को नहीं झुठला सकता कि उन्होंने इतने साल पार्टी के लिए निष्ठा से काम किया। पूरी उम्मीद है कि स्थिति अभी भी ठीक हो सकती है। अफसोस स्थितियां यहां तक आ गईं।' पायलट को डेप्युटी सीएम पद से हटाया गया दरअसल, बगावत करने के चलते कांग्रेस ने सचिन पायलट पर कार्रवाई कर दी। उन्हें उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। वहीं पार्टी के इस फैसले पर सचिन पायलट ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है। आगे की रणनीति बताएंगे पायलट पायलट ने कहा, 'सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।' यही नहीं सचिन पायलट ने अपने ट्विटर अकाउंट का बायो भी चेंज कर लिया है। बताया जा रहा कि सचिन पायलट आज शाम पांच बजे पूरे मामले पर अपना पक्ष भी रखेंगे। माना जा रहा कि इसमें पायलट अपनी आगे की रणनीति का खुलासा भी कर सकते हैं।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/38UZV9S
via IFTTT

No comments