Breaking News

राम मंदिर पर आएगी तारीख! ट्र्स्ट की बड़ी बैठक

अयोध्या उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के संभावित कार्यक्रमों के बारे में शनिवार को होने वाली मीटिंग में फैसला लिया जा सकता है। अयोध्या के सर्किट हाउस में होने वाली रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में शिलान्यास की तारीख तय करने के अलावा मंदिर के स्वरूप और निर्माण कार्य शुरू करने से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर अहम फैसला लिया जा सकता है। इससे पहले राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण भेजा गया है। राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के आधिकारिक प्रवक्ता महंत कमल नयन दास ने शुक्रवार को कहा, ‘ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजकर आधारशिला रखने के मौके पर राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए उन्हें आमंत्रित किया है।’ हालांकि, उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। बताया जा रहा है कि अगले महीने से राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो सकता है। नृपेंद्र मिश्र का अयोध्या दौरा प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रधान सचिव और मंदिर ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने गुरुवार को अयोध्या का दौरा किया था। उनके साथ बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सुरक्षा सलाहकार के के शर्मा भी थे। गुरुवार को ही मिश्र ने सर्किट हाउस में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की। उन्होंने कहा कि मंदिर के डिजाइन और मॉडल पर एकमत होना इसलिए भी जरूरी है ताकि इंजिनयर इसे फाइनल रूप दे सकें। मिश्र ने कहा कि अयोध्या को विश्व धरोहर के साथ एक पर्यटन नगरी के रूप मे विकसित करना है ऐसे में मंदिर निर्माण में कला और संस्कृति का पूरा ध्यान रखना जरूरी है। मिश्र ने यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या आते हैं तो वह मंदिर के साथ 70 एकड़ के परिसर में होने वाले विकास कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। मंदिर निर्माण की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/30kcMyI
via IFTTT

No comments