अमेठी: मां-बेटी आत्मदाह केस, 4 पुलिसवाले सस्पेंड
अमेठी उत्तर प्रदेश के अमेठी की रहने वाली मां-बेटी ने लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास किया। विधानसभा के सामने हुई इस घटना में गंभीर रूप से जली मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अमेठी के डीएम ने थाने में मां-बेटी की सुनवाई न करने वाले पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। डीएम अरुण कुमार और एसपी ख्याति गर्ग शुक्रवार को पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण करने के बाद मामले में जामो थाने की लापरवाही पाई। डीएम अरुण कुमार ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले जामो के एसएचओ रतन सिंह, हल्का के दरोगा ब्रह्मानंद तिवारी और दो सिपाहियों समेत चार को सस्पेंड कर दिया है। इधर अस्पताल में भर्ती मां-बेटी का हालत पर डॉक्टरों ने बताया कि मां की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं बेटी को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। अमेठी की रहने वाली है महिला सफिया (50) और उनकी बेटी गुड़िया (28) का 9 मई को अपने पड़ोसी अर्जुन साहू से नाली को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें गुड़िया की तहरीर पर पुलिस ने जामो थाने में अर्जुन साहू समेत चार लोगों के खिलाफ 323, 354 का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मां-बेटी पर ही दर्ज कर ली थी एफआईआर दूसरी तरफ विपक्षी अर्जुन साहू की तहरीर पर गुड़िया पर भी धारा 323, 452, 308 का मुकदमा दर्ज हुआ। महिला के अनुसार, अर्जुन साहू की पुलिस के साथ अच्छी साठगांठ के चलते उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। जिस वजह से महिला आला अधिकरियों तक अपनी बात पहुंचाने लखनऊ आई और विधानसभा गेट नंबर 3 के सामने अपनी बेटी के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। दबंगों ने नाली के विवाद में किया हमला अस्पताल में भर्ती गुड़िया (28) ने बताया कि वह जामो अमेठी की रहने वाली है। उसके घर से नाली का पानी नहीं निकल रहा है। इसके लिए उसने जब नाली साफ करनी चाही तो गांव में रहने वाले दबंग अर्जुन, सुनील, राजकारण, राममिलन ने उसकी मां सोफिया (50) पर हमला कर दिया था। विरोध करने पर उसकी भी पिटाई कर दी थी। गुड़िया जब जामो थाना पहुंची तो दबंग वहां भी आ गए और पुलिस के सामने उसे थाने से बाहर भगाने लगे। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद दोनों घर वापस आ गईं। आरोप है कि पुलिस ने दबंगों से साठगांठ करके उल्टा उसके ऊपर मुकदमा लिख दिया।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3h6NJpi
via IFTTT
No comments