दुबे के एनकाउंटर में शामिल जवान को कोरोना
लखनऊ उज्जैन से को कानपुर लेकर आने वाली पुलिस टीम का एक जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है। विकास दुबे के एनकाउंटर में शामिल इस जवान के साथ चार और जवान भी उसकी गाड़ी में बैठे हुए थे। जवान के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब एसटीएफ की पूरी टीम की निगरानी की जा रही है। जो जवान विकास दुबे के साथ कार में मौजूद था, उसके साथ 4 और पुलिसकर्मी भी थे। ये जवान मुठभेड़ की वारदात में घायल भी हुआ था। विकास दुबे के एनकाउंटर में शामिल इस जवान को फिलहाल अस्पताल में रखा गया है और एसटीएफ टीम के अन्य जवानों की निगरानी भी की जा रही है। विकास की रिपोर्ट नेगेटिव आई बता दें कि एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे का मरने के बाद ट्रूनेट मशीन से कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। विकास दुबे के एनकाउंटर ऑपरेशन में शामिल कुछ जवान घायल हुए थे। इन सभी को कानपुर के अस्पताल में रखा गया है, प्रोटोकॉल के तहत इन सभी के कोरोना टेस्ट किए गए थे।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2WaO0zG
via IFTTT
No comments