11 घर, 16 फ्लैट...विकास की दुबई तक संपत्ति
कानपुर/लखनऊगैंगस्टर के एनकाउंटर के बाद उसकी बेहिसाब संपत्तियों के हिसाब-किताब की तैयारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) गैंगस्टर, उसके परिवार और गुर्गों से जुड़ी संपत्तियों की जांच करेगा। निदेशालय से जुड़े एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि विकास और उसके गैंग के खास लोगों की संपत्तियों-बैंक खातों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। यूपी पुलिस से भी जानकारी मांगी गई। जल्द ही इस बारे में मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट में केस दर्ज होगा। शक है कि विकास और उसके करीबियों ने थाइलैंड और दुबई में करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी। पुलिस का मानना है कि दुबे के 11 घर और 16 से ज्यादा बेनामी फ्लैट हैं। उसने तीन-चार साल में 14 देशों की यात्राएं की थीं। इसी दौरान विकास ने सऊदी अरब और थाईलैंड में पेंटहाउस भी खरीदी। लखनऊ के आर्यनगर में उसने एक बंगला खरीदा था, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जय ने विकास का पैसा हवाला में भी लगाया! यूपी एसटीएफ ने एक हफ्ते पहले कानपुर के जय वाजपेयी (विकास दुबे के कथित सहयोगी) को हिरासत में लिया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि जय ने विकास का पैसा हवाला, प्रॉपर्टी और अन्य कारोबार में लगाया है। कानपुर के एक नामी बिजनसमैन ने उसे एक लग्जरी एसयूवी गिफ्ट दी थी। इस बीच विकास दुबे के मददगार पुलिस अफसरों, नेताओं को बचाने के विपक्षियों के आरोपों से घिरी सरकार ने कानपुर के बिकरू कांड की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है। अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी की अध्यक्षता में गठित एसआईटी में एडीजी हरिराम शर्मा और डीआईजी जे रविंदर गौड सदस्य होंगे। एसआईटी 31 जुलाई तक सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। SIT के भी निशाने पर विकास और गुर्गों की संपत्ति टीम जांच में विकास और उसके गैंग के सबसे करीबी लोगों की एक साल की कॉल डीटेल खंगालेगी। एसआईटी विकास और उसके गैंग के फाइनेंसरों की संपत्तियों और उनके स्रोतों के बारे में भी जानकारी जुटाएगी।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2DzcTP6
via IFTTT
No comments