Breaking News

विकास दुबे बने तो गोली पड़ेगी...टीचर की धमकी

सुमित शर्मा, कानपुर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) की चर्चा हर जुबान पर है। अब तो लोग इस कुख्यात बदमाश की मिसाल भी देने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। एक टीचर ने ऑनलाइन स्टडी वॉट्सऐप ग्रुप में बच्चों को चेतावनी देते हुए वॉइस रेकॉर्डिंग डाली थी। इस वॉइस रेकॉर्डिंग में टीचर बच्चों से कह रहे है कि ‘विकास दुबे न बनो, नहीं तो तुम्हारे भी एक गोली मारी जाएगी’, चुपचाप बैठ कर पढ़ाई करो। इस तरह का मामला सामने आया है। टीचर के इस बर्ताव पर बच्चों के परिजन ने नाराजगी जाहिर की है। बिठूर थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल 12वीं क्लास के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। 12वीं क्लास के बच्चों को केमिस्ट्री पढ़ाने वाले मुकेश की वॉइस रेकॉर्डिंग बताई जा रही है। दरसल वॉट्सऐप ग्रुप पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से मई और जून महीने की फीस मांगी जा रही थी। इस पर बच्चों ने वॉट्सऐप ग्रुप पर फीस माफ करने की मांग की थी। इस बात से नाराज टीचर ने बच्चों को धमकाने वाली वॉइस रेकॉर्डिंग डाली थी। वहीं गुस्साए छात्रों ने टीचर की वॉइस रेकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में बच्चे के पिता सनी तिवारी ने बताया कि बच्चा स्कूल रिपोर्ट कार्ड लेने आया था तो उसे रिपोर्ट कार्ड नहीं दिया जा रहा है। फीस के लिए दबाव बना रहे है, परिजनों का कहना है कि मंथली फीस देने में कोई दिक्कत नही है। लेकिन स्मार्ट क्लासेज के नाम पर तरह-तरह के चार्जेस लगा कर स्कूल प्रबंधन धन उगाही का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल ग्रुप में बच्चों ने फीस की बात की थी, जिस पर टीचर ने बच्चे को धमकाया था। वहीं इस मामले में बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप का कहना है। यदि बच्चों के परिजन की तरफ से तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी तक हमारे पास इस तरह की शिकायत नहीं आई है।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3hcqhY1
via IFTTT

No comments