Breaking News

राजस्थान में सियासत, नोएडा के इस गांव में हलचल

नोएडा राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। एक तरफ जहां इस राजनीतिक माहौल पर देशभर के लोगों की नजर टिकी हुई हैं। वहीं, ग्रेटर नोएडा के लोगों की भी पूरे मामले पर खास नजर हैं। वजह सचिन पायलट हैं। सचिन पायलट मूलरूप से ग्रेटर नोएडा के वैदपुरा गांव के रहने वाले हैं। सचिन के पिता स्वार्गीय राजेश पायलट भी कांग्रेसी नेता रहे हैं। राजेश पायलट ने भारतीय वायुसेना से अपने करियर की शुरूआत की थी। करीब 13 साल सेना में नौकरी करने के बाद इस्तीफा देकर राजनीति में आ गए। गांधी परिवार के जरिए ही सीधे इन्होंने राजनीति में एंट्री की और 1980 में राजस्थान की भरतपुर सीट से लोकसभा का चुनाव जीता। राजेश पायलट की संजय गांधी से काफी नजदीकियां थीं। 'सचिन की वजह से हुई थी कांग्रेस की वापसी' 11 जून 2000 को हुए एक सड़क हादसे में राजेश पायलट की मौत के बाद राजेश पायलट के बेटा सचिन पायलट राजनीति में सक्रिय हो गए। सचिन पायलट के भाई महिपाल सिंह का कहना है कि राजेश पायलट और सचिन पायलट ने कांग्रेस को मजबूती दी है। सचिन की वजह से ही राजस्थान में कांग्रेस की वापसी हुई है।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2Zo04j4
via IFTTT

No comments