सचिन पायलट के साथ आए कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद, समर्थन में किया ट्वीट; 5 महीने में कांग्रेस के तीसरे युवा नेता ने दिखाए तेवर
राजस्थान में खराब सियासी माहौल के बीच कांग्रेस ने बागी सचिन पायलट से किनारा कर लिया है।उन्हें जहां प्रदेशाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। वहीं डिप्टी सीएम के पद से भी बर्खास्त कर दिया गया है। मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद राजस्थान के डिप्टी सीएम तथा प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए सचिन पायलट के साथ खड़े हैं। लगता है कि जितिन प्रसाद भी कांग्रेस को विदा कहने के मूड में दिखाई दे रहे हैं।
जितिन ने ट्वीट कर लिखा है कि "सचिन पायलट सिर्फ मेरे साथ काम करने वाले नहीं बल्कि मेरे दोस्त भी हैं। इस बात को कोई नकार नहीं सकता कि उन्होंने पूरे समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम किया है। उम्मीद करता हूँ कि ये स्थिति जल्द सही हो जाएगी। ऐसी नौबत आई इससे दुखी भी हूं। हालांकि जितिन प्रसाद के इस ट्वीट के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या जितिन भी कांग्रेस से खफा हैं। अगर ऐसा हुआ तो पिछले 5 महीने में कांग्रेस के जितिन तीसरे युवा चेहरे होंगे जो बगावत करेंगे।
लोकसभा चुनावों में उडी थी भाजपा में जाने की अफवाह
2019 लोकसभा चुनावों में के दौरान मार्च में बहुत तेजी से अफवाह उडी की जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल होने वाले हैं। अफवाह इतनी बड़ी थी कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी। हालाँकि जितिन प्रसाद उसके बाद भी सामने नहीं आए थे।
यूपी में प्रियंका के आने के बाद से है साइडलाइन
सियासी हलकों में चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं। लोगों का मानना है कि जितिन प्रसाद यूपी के कद्दावर नेता है लेकिन जब से यूपी में प्रियंका गांधी का दखल बढ़ा है तब से ही वह साइडलाइन हो गए हैं। हालांकि ऐसा उन्होंने कभी खुलकर जाहिर नहीं किया है। हालांकि जानकारों का मानना है कि भाजपा इसका फायदा उठा सकती है।
कांग्रेस के तीसरे युवा कद्दावर युवा नेता हैं जितिन
यूपीए 2 में जिस तरह से सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया की तूती बोलती थी उसी तरह यूपी में जितिन प्रसाद की भी तूती बोलती थी। केन्द्रीय मंत्री थे और राहुल गांधी के करीबी माने जाते रहे हैं।अब जब 5 महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर सचिन पायलट ने पार्टी से बगावत कर दी है तो सचिन के समर्थन में जितिन प्रसाद के ट्वीट से अब सबकी निगाहें जितिन प्रसाद की ओर लग गयी है. सब जानना चाहते हैं कि जितिन प्रसाद का आखिर अगला कदम क्या होगा।
लगातार दूसरी बार हारे हैं जितिन प्रसाद
वर्ष 2004 में शाहजहांपुर से पहला लोकसभा चुनाव लड़ा। जीत कर मंत्री भी बने फिर 2009 में धौरहरा सीट बनी जिस पर जितिन प्रसाद चुनाव जीते और यूपीए 2 में मंत्री भी बने। फिर जितिन 2014 में लोकसभा चुनाव हार गए। 2017 में तिलहर विधानसभा से चुनाव लादे लेकिन यह चुनाव भी नहीं जीते। 2019 में धौरहरा से फिर लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3et4jhm
No comments