Breaking News

शादी कर रहा था दूल्हा, प्रेमिका की एंट्री, फिर...

सुमित शर्मा,कानपुर सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात जवान को एक लड़की से आशिकी करना भारी पड़ गया। बीते मंलवार को प्रेमी की शादी थी, पूरा घर रिश्तेदारों से भरा था, दोस्त और ग्रामीण बारात जाने की तैयारी कर रहे थे। बारात निकलने से पहले ही प्रेमिका की पुलिस के साथ एंट्री होती है। इसके बाद प्रेमिका का प्रेमी के घर के बाहर कई घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। प्रेमिका का आरोप था कि प्रेमी ने उससे आर्यसमाज में शादी की थी और कई साल तक शारीरिक शोषण करता रहा, प्रेग्नेंट होने पर दवा खिलाकर गर्भपात कराया था। प्रेमिका का कहना था कि पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कैसे कर सकता है। प्रेमिका की तहरीर पर पुलिस दूल्हे को थाने ले गई और लड़की पक्ष वाले बारात का इंतजार करते रहे। मंगलपुर थाना क्षेत्र के लालजी का पुरवा गांव में रहने वाले मानवेंद्र सिंह यादव सीआरपीएफ में कॉस्टेबल है और जम्मूकश्मीर में तैनात है। मानवेंद्र सिंह की फेसबुक के जरिए कानपुर के शिवराजपुर में रहने वाली एक लड़की से 2015 में दोस्ती हुई थी। इसके बाद मानवेंद्र की उस लड़की से मोबाइल फोन पर बात होने लगी और मिलना जुलना शुरू हो गया। प्रेमिका का आरोप है कि मानवेंद्र 2016 से देकर शारीरिक शोषण कर रहा था। 'आर्यसमाज में की थी शादी' पीड़िता ने बताया कि मानवेंद्र लगातार शादी का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। जब मैंने उस पर शादी का दबाव का बनाया तब जाकर वो आर्यसमाज से शादी के लिए राजी हुआ था। 16 अप्रैल 2018 को मानवेंद्र ने कानपुर के रावतपुर स्थित आर्यसमाज मंदिर में शादी की थी। इसके बाद अक्टूबर महीने में मैं प्रेग्नेंट हो गई थी , मैने इसकी जानकारी मानवेद्र को दी तो उसने धोखे से मुझे गर्भपात की दवा खिला दी थी, जिससे मेरा गर्भपात हो गया था। 'ड्यूटी से लौटकर आने पर साथ रखने का देता था झांसा ' पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद मैं अपने घर रहती थी और मानवेंद्र ड्यूटी पर चला जाता था। मानवेद्र हमेशा झांसा देता था कि ड्यूटी से लौटकर आने के बाद अपने साथ रखूंगा। जब मानवेंद्र ड्यूटी से आता था तो मेरे साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करता था। लेकिन घर पर अपने साथ रखने की बात पर पीछे हट जाता था। 'दहेज में मिल रहे थे 15 लाख रुपये ' प्रेमिका ने बताया कि मानवेंद्र ने मुझसे फोन पर बात करना बंद कर दिया था। मैंने मानवेद्र के बारे पता किया कि आखिर वो बात क्यों नहीं कर रहा है। तब मुझे इस बात की जानकारी हुई कि मानवेद्र की पुखरायां में शादी हो रही है और दहेज में 15 लाख रुपए लाख मिल रहे है। इस वहज से उसने मुझसे किनारा करना शुरू कर दिया था। लेकिन पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कैसे कर सकता है। इस लिए मैंने पुलिस की मदद ली है। प्रेमी पहुंचा हवालात प्रेमी के घर पर बारात जाने की तैयारी हो रही थी, बारात जाने से पहले पहुंची प्रमिका ने प्रेमी के घर पर जमकर हंगामा किया। प्रेमिका ने पुलिस के सामने पूरे गांव और रिश्तेदारों को शादी का प्रमाणपत्र , मोबाईल फोन की रिकार्डिंग और फोटोग्राफ दिखाए। प्रेमिका के सवालों का प्रेमी के पास कोई जवाब नहीं था। पुलिस ने दूल्हे को थाने ले गई और पूरी रात थाने में रखा। दूसरी तरफ दूल्हे के लड़की पक्ष वाले बारात का इंतजार करते रहे। यह बोली पुलिस एडिशनल एसपी अनूप सिंह मताबिक यह दलित समाज की युवती है। इसने डॉयल 112 पर शिकायत की थी कि इनका पति दूसरी शादी करने जा रहा है। जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि युवक सीआरपीएफ में तैनात है। युवक ने पहले इस युवती से शादी की और दूसरी शादी करने जा रहा है। युवती ने जो तहरीर दी है उसकी जांच कर आगे कार्रवाई जाएगी।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2BtXgaZ
via IFTTT

No comments