जिले में कोरोना के 13 नए केस मिले, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 1000 के पार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी कोरोना पॉजिटिव के 13 नए मामले सामने आए हैं। नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इंश्योरेंस एजेंट और आइसक्रीम वेंडर भी शामिल है। एक शराब की दुकान का सेल्समैन भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। तीन बच्चों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
बुधवार को मेरठ में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव दूसरे जिलों के थे, इसलिए उन्हें यहां की संख्या में नहीं जोड़ा गया। जिले में अब तक कोरोना के 1011 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 701 स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।नोडल अधिकारी पी गुरूप्रसाद और पवन कुमार ने मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से विचार विमर्श किया।
इस दौरान नोडल अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न हो यह सुनिश्चित किया जाए। मरीजों के तीमारदारों को दिन में मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी दी जाए। इसके अलावा गुरुवार से शुरू हो रहे अभियान को गंभीरता से चलाने के निर्देश दिए।
मरीजों की पहचान के लिए 2 जुलाई से 12 जुलाई तक चलेगा अभियान
नोडल अधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए। कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए यह अभियान 2 जुलाई से 12 जुलाई तक चलाया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 1400 टीमें बनायी गई हैं। एक टीम एक दिन में कम से कम 50 घरों में जाकर स्क्रीनिंग करेगी। स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमों पर एक सुपरवाइजर भी बनाया गया है। अभियान के दौरान खांसी, बुखार और सांस के रोगियों की जांच होगी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को मेडिकल अस्पताल से सात मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया। बुधवार को ही मेडिकल अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव एक गर्भवती महिला की सफल डिलीवरी कराईगई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31yYRqE
No comments