Breaking News

राम मंदिर: कारसेवा के लिए VHP का प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार को की बैठक हुई। इस बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए नए सिरे से कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान राम मंदिर निर्माण में कारसेवा के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने राममंदिर निर्माण को लेकर अपनी भूमिका तय की। शुक्रवार को कारसेवकपुरम में इसे लेकर बैठक की गई। बैठक में वीएचपी के 27 पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य अजेंडा राममंदिर निर्माण में हर हिंदू परिवार को जोड़ना रहा। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बैठक में कहा कि देश और विदेश के हर हिंदू परिवार को मंदिर निर्माण से जोड़ने के लिए कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1992 जैसा कार सेवा का माहौल बनाना है। हर हिंदू को राम मंदिर से जोड़ना है। बैठक में कहा गया कि राममंदिर निर्माण के लिए कारसेवक पूरी दुनिया से यहां आकर निर्माण में सहायता करने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना था भूमि पूजन ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि देश की सुरक्षा हम सबके लिए सर्वोपरि है। मंदिर निर्माण की तारीख आगे देश-काल की परिस्थिति को देखकर तय होगी। दरअसल भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा गया था और उन्हीं के हाथों राम मंदिर का भूमि पूजन कराने की तैयारी थी। भूमि का समतलीकरण पूरा, तकनीकी काम होना था शुरू बता दें कि राम मंदिर निर्माण का काम इन दिनों जोरों पर चल रहा है। मंदिर के लिए तय भूमि के समतलीकरण और साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है। भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण का तकनीकी काम शुरू हो जाता। हालांकि चीन के साथ तनाव को देखते हुए ट्रस्ट ने भूमि पूजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2NwVN6k
via IFTTT

No comments