शर्मनाक! शिकायत पर पुलिस कर रही परेशान
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में लॉकडाउन के दौरान काम में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर लगातार कार्रवाई हुई है। आलम यह है कि जून महीने में ही 100 से अधिक पुलिसवालों पर ऐक्शन लिया जा चुका है। इन सब के बाद भी सिस्टम में सुधार नहीं आ रहा है। बुधवार देर रात एसएसपी ने एक मामले की जांच में गड़बड़ करने वाले 2 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि 2 अन्य मामलों के जांच के आदेश दिए हैं। पहला मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है। यहां पर फर्जी सर्टिफिकेट का खेल किया गया है। इस मामले में शहीदनगर पुलिस चौकी प्रभारी व कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर किए गए हैं। दूसरा मामला मसूरी थाना क्षेत्र का रहा। यहां पर केस के आईओ पर रुपये लेकर पीड़ित को ही परेशान करने का मामला सामने आया है। तीसरा, विजयनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुलिस पर शिकायत देने के बाद भी एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है। केस-1: फर्जी पेपर के आधार पर बालिग को दिखाया नाबालिग शहीदनगर में मई के पहले सप्ताह में एक युवती किसी युवक के साथ चली गई थी। आरोप है कि इस मामले में शिकायतकर्ता ने चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल आसुद्दीन के साथ मिलकर पहले युवती के फर्जी सर्टिफिकेट पर उसे नाबालिग दिखाया और युवक के परिवार पर दबाव बनाना शुरू किया। हालांकि अभी तक युवती के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं मिल सकी है। इस मामले में परेशान होकर पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। जिसके बाद जांच में पाया गया है कि जिस सर्टिफिकेट के आधार पर उसे नाबालिग दिखाया गया वह फर्जी था। जबकि राशन कार्ड में पड़ी उम्र के हिसाब से युवती बालिग थी। इसी के चलते दोनों को लाइन हाजिर किया गया है। केस-2 : ज्यादा कानून न सिखाओ तुम्हे ही बंद कर देंगे वादी को ही परेशान करने का दूसरा मामला मसूरी थाना क्षेत्र से सामने आया है। थाने में 11 जून को दर्ज मुकदमे के आरोपित को सपोर्ट करने के विरोध पर दरोगा द्वारा वादी को जेल भेजने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। मामले में निडौरी गांव में रहने वाले रामवीर ने एसएसपी से शिकायत की है। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि 11 जून को उनके भाई पर 2 लोगों ने चाकू से हमला कर दिया था। पहले तो मामले में सही धाराओं में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। आरोप है कि इस मामले में आईओ सत्यवीर ने आरोपित से मिलीभगत कर कार्रवाई नहीं की। दरोगा पर रुपये लेने के भी आरोप लगाए गए हैं। वहीं जब रामवीर ने इस मामले में आईओ से बात की तो उन्हें धमकाते हुए कहा गया है कि जांच मेरे अनुसार चलेगी, ज्यादा कानून सिखाओगे तो जेल में बंद कर दूंगा। जिसके बाद मामले में एसएसपी से शिकायत हुई। केस-3: दो बार शिकायत पर एक्शन नहीं, उल्टा मुकदमा दर्ज विजयनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रताप विहार में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोग उनकी छत पर आने जाने वाले रास्ते को रोक रहे हैं। विरोध करने पर उन्हें धमकी दी जाती है। इस संबंध में उन्होंने 4 और 15 जून को थाने में शिकायत दी, लेकिन उनके मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई थी। वह 16 जून को पुलिस से मिलने गए थे। 18 जून को उन्हें अखबारों के जरिए जानकारी मिली की उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि मामले में पुलिस दूसरे पक्ष के साथ मिलकर उन्हें फंसा रही है। हाल में सामने आई पुलिस की कमियां 22 जून, 2020- चालान के विवाद में पहले युवक को सड़क और फिर थाने में ले जाकर पीटा। 21 जून, 2020- हाइवे पर वसूली करने वाले 2 पुलिसकर्मियों की शिकायत की गई, जहां आरोप सही पाए जाने पर दोनों को सस्पेंड किया गया। 16 जून, 2020- ड्यूटी के दौरान सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों के दूसरे कार्य में लिप्त होने की जानकारी के बाद वर्दी सिस्टम शुरू कर 21 को लाइन हाजिर किया गया। 5 जून, 2020- छेड़छाड़ के मामले में ठीक से कार्रवाई नहीं करने के चलते लाइन हाजिर होने के बाद पुराने मामले में दरोगा जांच प्रभावित कर रहा था। एसएसपी से शिकायत के बाद सस्पेंड हुआ। 5 जून, 2020- थाने और चौकियों में पीड़ितों को चक्कर कटवाने के मामले सामने आए। जिसमें शिकायत के बाद सूर्यनगर और डीएलएफ चौकी प्रभारी के साथ लिंक रोड थाने के मुंशी को लाइन हाजिर किया गया।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/381caRX
via IFTTT
No comments