संतकबीरनगर में 694 मर चुके लोगों को मिल रही थी पेंशन, अफसर बोले- लॉकडाउन के चलते अब पकड़ में आए लोग
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में पेंशन योजना में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहांसमाज कल्याण विभाग 694 मृत लोगों को भी पेंशन दे रहा था। मामला उजागर होने के विभाग सर्वे में जुट गया है। अफसरों का दावा है कि, सर्वे के बाद रिकवरी होगी।
ऐसे हुआ खुलासा
मगहर कस्बे के रहने वाले मोहम्मद याकूब की साल2019 में जमीनी विवाद में मारमीट के दौरान मौत हो गई थी। लेकिन उन्हें अभी तक पेंशन योजना का लाभ मिल रहा था।इस बात की जानकारी मिलने के बाद विभाग ने पेंशन रोक दी है और जिले में सर्वे किया है। हालांकि, परिजनों ने समाज कल्याण विभाग को ही कटघरे में खड़ा किया है। परिजनों ने कहा- ये घोटाले का पूरा खेल विभाग का ही लगता है। क्योंकिइसी तरह से मगहर कस्बे के कई लोगों का नाम सामने आ रहा है,जो इस दुनिया में ही नही हैं। लेकिन पेंशन खाते में आ रही है।
सर्वे शुरू किया गया
जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि, लॉकडाउन के चलते सर्वे शुरू नहीं हो पाया। अब तक694 मृतकों के खाते में पैसा गया है। मृतकों का ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।इस पर कार्रवाईकी जारी है, जो सर्वे के बाद उनके खाते से धनराशि वापस कराई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eVge97
No comments