आमदनी 40 हजार, खर्चा 3 लाख, सिर्फ 2 ट्रेनों का स्टॉप
अरुण रावत, आगरा आगरा शहर के बीचों बीच घटिया रोड पर स्थित 'आगरा सिटी' रेलवे स्टेशन वैसे तो काफी पुराना है। जिले में छोटे बड़े मिलाकर करीब 23 रेलवे स्टेशन हैं लेकिन आगरा सिटी रेलवे स्टेशन शहर की घनी आबादी के बीच में स्थित है। इस रेलवे स्टेशन पर कभी बहुत भीड़ हुआ करती थी लेकिन आजकल इस स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहता है। इस स्टेशन की आमदनी खर्चे से काफी कम है। इस रेलवे स्टेशन पर कुल 10 कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें चार स्टेशन मास्टर और 6 प्वाइंट्समैन शामिल हैं। यहां केवल दो पैसेंजर ट्रेन चलती हैं। हम बात करें इस स्टेशन से होने वाली आमदनी की तो एक साल के अंदर किसी माह में इस स्टेशन पर कभी भी 40 हजार से अधिक की कमाई नहीं हुई जबकि यहां कार्यरत कर्मचारियों की सेलरी करीब तीन लाख रुपए माह है। कम निकलते हैं यात्री स्टेशन मास्टर वाईके सक्सेना ने बताया कि यह स्टेशन करीब वर्ष 1911 में शुरू हुआ था। अब यहां से केवल दो पैसेंजर ट्रेनों को ही संचालित किया जा रहा है। इनमें यात्रियों की संख्या कम हो रही है। जिसके चलते यहां आमदनी भी कम हो गई है। सुबह शाम ही दैनिक यात्री यहां से आते—जाते हैं। विगत तीन माह से ट्रेन पूरी तरह बंद है। जनसंपर्क अधिकारी का कार्यभार संभाल रहे संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे स्टेशन को केवल आमदनी के हिसाब से संचालित नहीं किया जाता। इसे आॅपरेटिंग व्यू के हिसाब से भी चलाया जाता है। कई बार छोेटे हॉल्ट भी बनाने पड़ते हैं। वर्ष 2019 में इस स्टेशन की आमदनी - अप्रैल माह में 39,835 - मई माह में 34,965 - जून माह में 37,390 - जुलाई माह में 29470 - अगस्त माह में 31625 - सितंबर माह में 10315 - अक्टूबर माह में 11015 - नवंबर माह में 24670 - दिसंबर माह में 14610 वर्ष 2020 की आमदनी - जनवरी 2020 में17010 - फरवरी माह में27530 - मार्च माह में 24145 - अप्रैल, मई और अब तक ट्रेनें बंद हैं। इन स्टेशनों के लिए चलती हैं ट्रेन राजा की मंडी, आगरा छावनी, यमुना ब्रिज, छलेसर, कुबेरपुर, एत्मादपुर, टूंडला, हिरनगांव, फिरोजाबाद, मक्खनपुर, शिकोहाबाद, कोरारा, भदान, जसवंत नगर, इटावा, कानपुर, मथुरा जंक्शन, बरहन, चमरौला, जलेसर रोड, पुरा, हाथरस जंक्शन, हाथरस किला, सासनी, मड़राक, दाउद खां, अलीगढ़ जंक्शन, खुर्जा जंक्शन, गाजियाबाद और दिल्ली जंक्शन के लिए ट्रेन जाती हैं।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2CHVfrR
via IFTTT
No comments