ऑक्सिजन सिलिंडर मिला...पर रेगुलेटर और पाइप नहीं था, ऑटो में ही तोड़ा दम
गाजियाबाद कोरोना काल में हर दिन परेशानी भरा है। गाजियाबाद में शनिवार सुबह ऑक्सिजन सिलिंडर होने के बावजूद कोरोना पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिवार ने बताया कि उनके पास सिलिंडर था, लेकिन ऑक्सिजन देने के लिए रेगुलेटर और पाइप नहीं था। मरीज को लेकर अस्पतालों के चक्कर लगाते रहे। मदद नहीं मिली। इस कारण वे अपने मरीज को ऑक्सिजन उपलब्ध नहीं करा पाए और ऑटो में ही उनकी मौत हो गई। प्रह्लादगढ़ी निवासी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि उनके ससुर ब्रजकिशोर नोएडा की कंपनी में कार्यरत थे। कुछ दिन से उनका स्वास्थ्य खराब था। इस कारण वे उनके पास आ गए। सेहत बिगड़ने पर कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सुबह अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। किसी तरह एक सिलिंडर की व्यवस्था की गई, लेकिन मरीज को ऑक्सिजन देने के लिए रेगुलेटर और मास्क की व्यवस्था नहीं हो पाई। इसके लिए सुबह से दिल्ली और गाजियाबाद के कई अस्पतालों में चक्कर काटते रहे। किसी भी अस्पताल में एडमिट नहीं करवा सके और न ही ऑक्सिजन लग सकी। उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। सुनील ने बताया कि उन्हें इंदिरापुरम गुरुद्वारे में ऑक्सिजन सुविधा की जानकारी मिली। वे अपने ससुर को लेकर इंदिरापुरम गुरुद्वारे पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ऑक्सिजन न मिलने से उनके ससुर की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से हालात खराब हैं। शनिवार को भी 38 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। वहीं एक दिन के अंदर सबसे ज्यादा 223 मौतें दर्ज हुईं। गाजियाबाद में 585 नए केस सामने आए हैं, वहीं 159 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की जिले में मौत के साथ अब कुल मौतों का आंकड़ा 138 पहुंच गया है। जिले में अभी 5841 ऐक्टिव केस हैं।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2QWITmM
via IFTTT
No comments