Breaking News

फिरोजाबाद में फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में चले जमकर लाठी-डंडे, फायरिंग कर मतपेटिकाएं लूटने का प्रयास

अरुण रावत, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में कुछ दबंगों ने फायरिंग करते हुए मतपेटिकाएं लूटने का प्रयास किया। थाना जसराना क्षेत्र के नगला परदमन में सोमवार को फर्जी वोट डालने को लेकर पोलिंग बूथ संख्या 132 पर दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई और हवाई फायरिंग भी हुई। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। यही नहीं हमलावरों ने मतदान कक्ष का जंगला तोड़कर मतपेटियों को लूटने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। सूचना मिलते ही फोर्स के साथ डीएम चंद्र विजय और एसएसपी अजय कुमार पांडे मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, फायरिंग और पथराव से मतदान केंद्र पर दहशत फैल गई। गाड़ियों पर किया हमला काफी देर तक मतदान बाधित रहा। घटना में होमगार्ड समेत तीन लोग घायल हुए हैं। असामाजिक तत्वों ने मतदान पेटियों को लूटने के लिए जंगला तोड़ दिया था। बूथ के नजदीक खड़ी पीठासीन अधिकारी और अन्य मतदान कर्मियों की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां हवाई फायरिंग की गई और मतदान केन्द्र की ओर भी असामाजिक तत्व बढ़े थे, लेकिन फोर्स ने उन्हें रोक दिया। मतदान कुछ देर रुका था, उसके बाद दोबारा मतदान शांतिपूर्वक शुरू करा दिया गया है।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3ntyo6U
via IFTTT

No comments