अलीगढ़: मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों को पीटा, स्टाफ ने कमरे में बंद कर बचाई जान
अलीगढ़ अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल कोविड केयर सेंटर में रविवार को कोरोना संक्रमित पीएससी से सेवानिवृत्त जवान की इलाज के अभाव में मौत हो गई। मृतक पीएससी कर्मी की बेटियों सहित परिवार के लोगों ने ऑक्सिजन नहीं मिलने से मौत का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ मारपीट की। किसी तरह डॉक्टरों ने खुद को कमरे में बद करके जान बचाई। सूचना पर पुलिस पंडित दीनदयाल कोविड केयर सेंटर पहुंच गई, लेकिन भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बाद भी अस्पताल में मृतक मरीज के तीमारदारों का हंगामा शांत नहीं हुआ। मौके पर क्षेत्राधिकारी तृतीय अनिल समानिया सहित एसडीएम कोल रंजीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्षों को समझाया गया। पुलिस व प्रशानिक अधिकारी जांच में जुट गए। मृतक की बेटी ने कहा कि शुक्रवार को पापा को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। अस्पताल में टेस्ट कराया गया, लेकिन रिपोर्ट नहीं आई। इसके बाद डॉक्टर ने जब एक्सरे किया तो उससे पता चला कि पापा को कोविड है, जिसके बाद पापा को इस अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पूरा परिवार दिन भर घूमते रहे, लेकिन भर्ती नहीं किया गया। किसी तरीके से भाग दौड़ कर उनको अस्पताल में भर्ती भी करा दिया गया। भर्ती कराने के बाद सभी परिवार के लोग फोन पर उनका हालचाल पूछते रहते थे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अस्पताल में उनको बिल्कुल भी ऑक्सिजन नहीं दी गई, जबकि उनकी हालत को देखते हुए आईसीयू में डॉक्टरों को भर्ती करना था, लेकिन डॉक्टरों ने उनको सामान्य वार्ड में रखा। परिवार के लोग डॉक्टरों से कह-कहकर थक गए की ऑक्सिजन दे दो, लेकिन ऑक्सिजन नहीं दी गई। वहीं, इस मामले में सीएमओ डॉ. बीपी सिंह कल्याणी ने कहा कि दुखद वातावरण चल रहा है। संसाधन पूरा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मरीज बढ़ते जा रहे हैं। मारपीट की घटना से स्वास्थ्यकर्मी नाराज हैं और ऐसे माहौल में काम नहीं करने की चेतानवी दी है। वहीं, सीएमओ ने कोविड अस्पताल की सुरक्षा के लिए पीएसी की मांग की है।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3tMPyi5
via IFTTT
No comments