Breaking News

7 दिन में 17 लाख खर्च, फिर भी नहीं बचे... डेढ़ साल के कोरोना संक्रमित बेटे ने दी मुखाग्नि

गोरखपुर कोरोना के बढ़ते मामले के बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक बेहद मार्मिक तस्वीर देखने को मिली। यहां एक दंपति के कोरोना संक्रमित होने के बाद लाखों रुपए खर्च हो गए। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इसके बाद माता पिता को डेढ़ वर्षीय संक्रमित बेटे ने श्मशान घाट पर मुखाग्नि दी। 7 दिनों में खर्च हो गए 17 लाख गोरखपुर के पादरी बाजार निवासी 37 वर्षीय अजय जायसवाल और उनकी पत्नी अंशिका 35 वर्ष कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित मिले। बाद में जांच किया गया तो उनकी 6 वर्षीय बेटी गुनगुन और डेढ़ साल का बेटा आंनद भी कोरोना पॉजिटिव था। दंपति को 70 प्रतिशत संक्रमण फैल चुका था, जिसकी वजह से उन्हें राजेंद्र नगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ऐडमिट किया गया। वहां स्थिति में बिगड़ने लगी तो डॉक्टर्स ने रैफर कर दिया। 20 अप्रैल को छात्रसंघ चौराहे स्थित एक हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया। दंपति की स्थिति लगातार बिगड़ती रही, जिसके बाद परिजन ने अमेरिका के एक बड़े अस्पताल में भी संपर्क किया। 7 दिन में 17 लाख रुपये खर्च हो गए लेकिन दंपति को नही बचाया जा सका। आखिरकार शुक्रवार को अंशिका और अजय कोरोना से जंग हार गए। डेढ़ वर्षीय संक्रमित बेटे ने माता पिता को दी मुखाग्नि शनिवार को अंशिका और अजय की मौत की सूचना बच्चों को दी गई। इसके बाद डेढ़ वर्षीय कोरोना संक्रमित बेटे आंनद ने शनिवार को माता पिता के चिता को मुखाग्नि दी। दुधमुंहे बच्चे को मुखाग्नि देते देख घाट पर मौजूद लोगों के आंखों से आंसू छलक गए।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3gyOL0x
via IFTTT

No comments