इकाना स्टेडियम के मुरीद हुए जय शाह, पिच से लेकर ड्रेसिंग रूम का किया मुआयना
लखनऊ एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सबसे युवा अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को अंतरराष्ट्रीय अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम (इकाना) काफी पसंद आया। बुधवार को वह इकाना में उत्तर प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (यूपीसीए) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उभरते खिलाड़ियों के साथ नामचीन क्रिकेटरों का सम्मान देने आए थे। जय शाह ने इकाना में पिच, मैदान, ड्रेसिंग रूम से लेकर हर सेक्शन का मुआयना किया और तारीफ की। इकाना आने वाले वह बीसीसीआई के पहले सचिव हैं। उनके साथ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह और इकाना स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा भी रहे। शाह ने कहा कि 'मुझे यकीन हो गया कि इकाना देश के सबसे बेहतरीन स्टेडियमों में से एक है। इकाना अथॉरिटी ने विश्वस्तरीय सुविधाओं और लाजवाब डिजाइन के तहत इसे तैयार करवाया है, जिसमें खिलाड़ियों की हर सुविधा से लेकर दर्शकों की सहूलियत और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं।' अंतरराष्ट्रीय मैच जल्द करवाने का दिया भरोसा बीसीसीआई के सचिव जय शाह को सिर्फ 32 वर्ष की उम्र में एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष चुना गया है। जय शाह अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन की जगह लेंगे। जय शाह ने इकाना स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा को भरोसा दिलाया की यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भविष्य में जरूर करवाए जाएंगे। होनहार क्रिकेटरों का हुआ सम्मान इकाना में हुए यूपीसीए के समारोह में कूच बिहार ट्रोफी और वीनू मांकड़ ट्रोफी जीतने वाली अंडर-19 और अंडर-19 में चैंपियन बालिका टीम को सम्मानित किया गया। कूच बिहार ट्रोफी की विजेता टीम को 20 लाख और वीनू मांकड़ ट्रोफी वाली बालिका टीम को दस-दस लाख रुपये के चेक दिए गए। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, आरपी सिंह, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, गोपाल शर्मा और शशिकांत खांडकर को भी सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी नीतू डेविड और रीता डे भी सम्मानित हुईं। इस दौरान राज्य मंत्री मोहसिन रजा, क्रिकेट असोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष नवनीत सहगल और इकाना स्टेडियम के निदेशक विजय सिन्हा मौजूद रहे।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3tkZLmd
via IFTTT
No comments