Breaking News

UP: शौचालय नहीं तो मायके लौट गईं बहुएं

कुशीनगर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना विकास खंड के जगदीशपुर गांव के भरपटिया टोला में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ससुराल में न होने से इस गांव की कई बहुएं ससुराल छोड़ कर मायके चली गई। इस बात की खबर जब जिला प्रशासन को लगी तो अफसरों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में डीपीआरओ भरपटिया गांव पहुंचे और मायके गई बहुओं के परिजन से मामले की जानकारी ली। बताया जाता है कि शौचालय निर्माण को लेकर 2 दिन पूर्व इस गांव की महिलाओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। बरसात में गांव के चारों तरफ लग जाता है पानी जिले के जंगल जगदीशपुर गांव के भरपटिया टोला की आबादी तकरीबन एक हजार है। लो लैंड होने के चलते गांव बरसात में चारों तरफ पानी से घिर जाता है। इससे बाहर शौच करना मुश्किल हो जाता है। खासकर महिलाओं के लिए मुसीबत और बढ़ जाती है। गांव की कई नव बहुएं इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए मायके चली गईं। सूचना पाकर डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी गांव पहुंचे और परिजनों से मिलकर गांव में शौचालय निर्माण की जानकारी ली। गांव वालों ने बताया कि शौचालय के अभाव में इस टोले की आधा दर्जन से अधिक नववधुएं मायके चली गई हैं। सीडीओ आनंद कुमार ने बताया कि इस बात की सूचना मिलते ही डीपीआरओ को गांव में भेजा गया था। जिन लोगों का नाम एमआईएस सूची में है, उनका शौचालय बन गया है। जिनके पास शौचालय नहीं है उनको शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। वैसे उस गांव में एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी शुरू हो गया है।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2OwxRQU
via IFTTT

No comments