मेरठ: युवक के टुकड़े कर दोस्तों ने फेंकी लाश
मेरठ उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां 20 साल के एक स्टूडेंट को उसके ही 4 'दोस्तों' ने काटकर 40 फीट गहरे बोरवेल में फेंक दिया। अभी तक मृतक के शरीर का कोई भी अंग नहीं मिला है। चारों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 25 जून को रूपक नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह फिर वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजन ने तलाश शुरू की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। युवक की तलाश की कड़ी उसके चार दोस्तों तक पहुंची, जिन्होंने उसकी हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया। मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया, 'मुख्य आरोपी विकास और रूपक के बीच विवाद हुआ। रूपक की बहन को लेकर शुरू हुई बात ने हिंसक रूप ले लिया। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने रूपक को गोली मारी और फिर लाश को ईंट भट्ठे के पास एक खेत में गाड़ दिया। लेकिन पकड़े जाने के डर से वापस शव को निकाल लिया।' एसपी ने इस बात का अंदेशा भी जताया कि आरोपी पुलिस को गलत जानकारी दे रहे हों। उन्होंने बताया, 'आरोपियों ने पहले खेत में शव को गाड़े जाने की बात की। फिर बाद में शव को टुकड़ों में काटकर बोरवेल में फेकने की बात की।' उन्होंने बताया कि जिस बोरवेल के बारे में आरोपियों ने बताया है वो मेरठ से 18 किलोमीटर दूर जटौला गांव में है। पुलिस ने बताया कि बोरवेल में नीचे तक पहुंचने के लिए सुरंग खोदी गई है। क्रेन और जेसीबी से खुदाई की गई। अभी तक शरीर का कोई भी हिस्सा नहीं मिला है। चारों आरोपी अभी पुलिस हिरासत में हैं। किसी की आधिकारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3iRUMnz
via IFTTT
No comments