पंचायत ने सुनाया निकाह का फरमान तो युवक फुर्र
मेरठ मेरठ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी जोड़े को पंचायत ने निकाह का फरमान सुनाया तो युवक फरार हो गया। इसके बाद युवती ने उसके खिलाफ तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि तीन साल तक युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग रहा। अचानक दोनों के बीच विवाद हुआ और तीन साल पुराना रिश्ता टूट गया। यह बात प्रेमिका को नगवार गुजरी तो उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। प्रेमिका का आरोप है कि उसके प्रेमी ने निकाह करने के नाम पर नजायज संबंध बनाए लेकिन अब निकाह नहीं करने पर अड़ा हुआ है। युवती के परिजनों ने जब यह बात रिश्तेदारों और युवक के परिजनों को बताई तो मामले में बुजुर्गो के हस्ताक्षेप से पंचायत बुलाई गई। पंचायत में दोनों पक्षों का सुना गया। पंचों ने तय किया कि दोनों का निकाह कर दिया जाए। युवक के परिजन भी इसके लिए राजी हो गए लेकिन युवक इसके लिए राजी नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि युवक ने जैसे ही युवती से निकाह की बात सुनीं घर से फरार हो गया। मामला लिसाड़ी गेट के लक्खीपुरा का है। इसके बाद युवती की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। एसओ लिसाडी गेट प्रशांत कपिल ने बताया कि युवक के खिलाफ तहरीर आई है। जांच कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2DC3XZk
via IFTTT
No comments