अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक आज, राम मंदिर शिलान्यास की तारीख की हो सकती है घोषणा
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक आज अयोध्या में होगी। इसमें श्रीराम मंदिर के शिलान्यास की तारीख की घोषणा हो सकती है। साथ ही मंदिर के आधारशिला रखने के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने पर भी चर्चा होगी। इसी बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की रुपरेखा भी तय की जा सकती है। फिलहाल बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसमें शामिल होने के लिए अधिकांश ट्रस्टी भी अयोध्या पहुंच चुके हैं।
संतों में अब जल्द मंदिर निर्माण का शुभारंभ का इंतजार है साथ ही ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने बैठक के पहले ही मंदिर का निर्माण शुरू करने के लिए पीएम को जल्द अयोध्या आने का निमंत्रण पत्र भेज दिया। जिसने मामले को और गर्म कर दिया है।अब पीएम मोदी के कार्यक्रम की तिथि तय करने का विषय बैठक का महत्त्वपूर्ण मुद्दा बन गया है।
मणिराम छावनी मठ के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि अब मंदिर निर्माण जल्द शुरू होगा। महंत नृत्यगोपाल दास ने पीएम को मंदिर की आधार शिला रखने के निमंत्रण पत्र भेजा है। संतों की मांग है कि वे जल्द यहां आकर मंदिर का निर्माण शुरू करवाएं। वे पहले ही आने वाले थे पर कोरोना संकट से मामला टल गया। अब पीएम के अयोध्या आने की संभावना 3 अथवा 5अगस्त को संत जता रहे हैं लेकिनअभी यह ट्रस्ट ने इस तिथि को फाइनल नहीं किया है।
ट्रस्ट की बैठक में तय हो पीएम का कार्यक्रम
राम लला मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास की मांग है कि ट्रस्ट की बैठक में पीएम का कार्यक्रम तय किया जाए।जिससे मंदिर का निर्माण जल्द शुरू हो सके। वहीं जगद्गुरू राम दिनेशाचार्य ने कहा संत चाहते हैं कि पीएम मंदिर निर्माण जल्द शुरू करवाएं।
दूसरी ओर, बाबरी मंस्जिद के पक्षकार रहे इक़बाल अंसारी ने कहा कि वे पीएम मोदी का अयोध्या में स्वागत करना चाहते हैं। मंदिर निर्माण को लेकर जो संत समाज चाहता है वही मैं भी चाहता हूं। पीएम राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ करें, । इक़बाल अंसारी का कहना है की सुप्रीम कोर्ट से जो 5 एकड़ भूमि मुस्लिम समाज को दी गई है . उस मस्जिद की भूमि पर एक अस्पताल और एक स्कूल का निर्माण किया जाए.
आरएसएस के सह सर कार्यवाह डा कृष्ण गोपाल अयोध्या पहुंचे
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आज होने वाली बैठक के पहले गुरुवार की रात आरएसएस के सह सर कार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल अयोध्या पहुंच गए। वह शुक्रवार को मंदिर निर्माण से जुड़े संतों वीएचपी के नेताओं व मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मिले। दिन में कारसेवकपुरम में मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें शनिवार की बैठक के अजेंडे को फाइनल टच दिया गया।
मंदिर निर्माण से लेकर विभिन्न पहलुओं पर उन्होंने वार्ता भी की।ऐसा माना जा रहा है राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ करने के लिए पीएम मोदी के कार्यक्रम को अब ट्रस्ट अंतिम रूप देना चाहता है। संघ के बड़े नेता डा कृष्ण गोपाल का अचानक मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष, मंदिर सुरक्षा सलाहकारव ट्रस्ट सदस्यों के मंदिर निर्माण पर मंथन, में शामिल होना ,महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
राम मंदिर के साथ राष्ट्र मंदिर बनेगा-चौपाल
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने पहुंचे ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा पीएम मोदी के कर कमलों से अगर मंदिर के गर्भगृह का पूजन व मंदिर निर्माण का शुभारंभ होता है तो इससे अच्छा कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि मंदिर का शिला पूजन सिंहद्वार के शिलान्यास के साथ हो चुका है अब गर्भगृह का पूजन होना है।
उन्होंने कहा कि देश प्रदेश काल की परिस्थिति को देखते हुए ट्रस्ट ने इसके भूमि पूजन कार्यक्रम को टाल दिया था।काल का प्रभाव से सभी प्रभावित हैं। ट्रस्ट भी उससे मुक्त नहीं है। देश के सामने जो संकट है सबसे पहले उसका मुकाबला करना है । चौपाल ने कहा राम मंदिर के साथ राष्ट्र मंदिर बनेगा।जिसका शुभारंभ राष्ट्र नायक पीएम मोदी करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fGvqao
No comments