Breaking News

उत्‍तर प्रदेश में अब रोज होंगे 50 हजार कोरोना टेस्ट

लखनऊ (Coronavirus Latest News India) के बढ़ते मामलों के बीच सरकारें लगातार महामारी पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिशों में जुटी हैं।उधर,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Uttar Pradesh CM ) ने राज्य में प्रतिदिन 50 हजार कोरोना टेस्ट (Corona Test in UP) कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे और शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। साप्ताहिक बंदी के दौरान सभी बाजारों की स्वच्छता एवं सैनेटाइजेशन के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयां भी शनिवार और रविवार को अपने यहां सैनेटाइजेशन कराएं। पढ़ें: क्या रहेगा खुला, क्या होगा बंद? अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के मकसद से सप्ताहांत में लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। यह आगामी सप्ताह शनिवार और रविवार से लागू होगा। सप्ताहांत के लॉकडाउन वाले दिनों में बाजार और कार्यालय बंद रहेंगे, हालांकि बैंक खुले रहेंगे। लॉकडाउन प्रदेश के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। यह सावधानी कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बरती जा रही है। शनिवार और रविवार को होने वाली बंदी से आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/38OuRsh
via IFTTT

No comments