सहेली से 3% कम नंबर मिले तो लगा ली फांसी
सुमित शर्मा,कानपुर यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स की खुदकुशी के मामले बढ़ रहे हैं। बीते सोमवार को यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी किया था। हाईस्कूल की एक छात्रा ने 82 फीसदी अंक हासिल किए थे। जबकि उसकी एक सहेली को 85 फीसदी अंक मिले थे। लेकिन सहेली से तीन फीसदी कम नंबर मिलने पर छात्रा तनाव में आ गई। उसने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा का शव कमरे में फंदे से लटकता देखकर परिवार में कोहराम मच गया। खुदकुशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। क्षेत्र धामीखेड़ा में रहने वाले श्रवण कुमार प्राइवेट नौकरी करते है। श्रवण कुमार पत्नी शकुंतला के साथ बिल्हौर भांजे की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। घर पर श्रवण कुमार का बड़ा बेटा रवि, बहू अर्चना, अनीसा (15) और छोटा बेटा अंश था। रिजल्ट आने के बाद अनीसा गुमसुम रहती थी। अनीसा अपनी सहेली के तीन फीसदी ज्यादा अंक आने से आहत थी। परिजनों ने भी उसे बहुत समझाने का प्रयास किया था। 82 फीसदी अंक पाने के बाद भी वह संतुष्ट नहीं थी। रवि पत्नी के साथ पहली मंजिल पर सो रहा था। सुबह रवि बाथरूम जाने के लिए नीचे उतरा तो उसने देखा कि अनीसा का शव कमरे में पंखे के कुंडे के सहारे फंदे से लटक रहा था। बहन का शव लटका देख रवि सकते में आ गया। उसने घटना की सूचना अपने पैरंट्स, रिश्तेदारों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ के मुताबिक परिजनों ने बताया है कि हाईस्कूल में अनीसा के उसकी सहेली से तीन फीसदी नंबर कम आए थे। जिसकी वजह से वो तनाव में चल रही थी। बताते हैं कि अनीसा अपनी सहेली से खुद को पढ़ाई में तेज मानती थी। लेकिन बोर्ड में नंबर कम होने की वजह से उसने जान दे दी।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3ifiwlv
via IFTTT
No comments