Breaking News

शहर में 30 नए संक्रमित सामने आए; 24 घंटे में एक व्यक्ति की हुई मौत, पीएम ने डॉक्टर्स के लिए भेजा संदेश

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीएचयू लैब से सोमवार रात को 796 सैम्पल की रिपोर्ट आई। इसमें 30 नए संक्रमित पाए गए, जबकि 38 वर्षीय शिक्षक की मौत हो गई। लंका थाना अंतर्गत संतुष्टि अपार्टमेंट निवासी मृतक शिक्षक डायबटीज, हाइपरटेंशन समेत कई बीमारियों से ग्रस्त था। दो दिनों पहले उसने बीएचयू में सैंपल दिया था। पॉजिटिव पाए जाने और हालात बिगड़ने पर बीएचयू एडमिट किया गया था। लखनऊ से प्लाज्मा मंगाकर चढ़ाया गया ,लेकिन बचाया न जा सका।

वहीं प्रधानमंत्री ने “COVID-19: Challenges Ahead” पुस्तक के बीएचयू आईएमएस के लेखकों को शुभकामनाएं दिया। बीएचयू के सर्जरी विभाग के डॉ एस के तिवारी और नाक, कान व गला विभाग के डॉ विश्वंभर सिंह द्वारा लिखित इस पुस्तक में 17 अध्याय हैं, और इसके लिए संस्थान के 25 से अधिक वरिष्ठ और चिकित्सकों ने योगदान दिया है।

पूरी क्षमता से कोरोना से लड़ रहा देश - पीएम मोदी

डॉ. विश्वंभर सिंह के नाम अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा है, "कोरोनावायरस के बारे सूचना को पुस्तक का रूप देकर व्यापक जन जागरुकता का ये प्रयास प्रशंसनीय है। आज जहां मानवता एक अभूतपूर्व महामारी से मुकाबला कर रही है दुनिया भर के देश अपनी पूरी क्षमता के साथ इस युद्ध को लड़ रहे हैं। इस महामारी को हराने की भारत की कोशिशों को 130 करोड़ भारतीयों के सामूहिक निश्चय से बल मिला है। हर व्यक्ति समर्पण व अनुशासन के साथ इस चुनौती का सामना कर रहा है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीएम मोदी ने बीएचयू के डॉक्टरों द्वारा लिखी गई इस पुस्तक के लिए उनके शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कोरोना का लेकर जागरुकता फैलाने में यह काफी अहम साबित होगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OnnFdo

No comments