Breaking News

यूपी: कोरोना का कहर, रेकॉर्ड 1685 नए केस

लखनऊ उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब डराने लगा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में रेकॉर्ड 1685 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ऐक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 14628 हो गई है। वहीं पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 25743 है। इसके अलावा अब तक 1012 लोगों की मौत भी हुई है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 45,302 सैंपल्स का जांच की गई। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 12,77,241 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। गौरतलब कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने का निर्देश दे चुके हैं। वाराणसी, बलिया, गाजियाबाद और झांसी में सैंपल कलेक्शन में बढ़ोत्तरी के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग के लिए विशेष मोबाइल टेस्टिंग वैन का प्रयोग करने के लिए भी कहा है। सर्विलांस टीमों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर लक्षणयुक्त और संदिग्ध व्यक्तियों को खोजा जाए। हर वीकेंड लॉकडाउन यूपी में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के मामलों से घबराकर प्रदेश सरकार ने 11 से 13 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया था। इसके अब हर शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है। हर वीकेंड को दो दिन बाजार बंद रहेंगे। हालांकि जरूरी सेवाओं पर कोई रोक नहीं है। इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2Or4vDt
via IFTTT

No comments