चंदौली में कोरोना 'विस्फोट', एक दिन में 101 केस
अनुज जायसवाल, चंदौली एक तरफ जहां पूरा देश-दुनिया कोरोना के कहर से परेशान है, वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश का चंदौली ने एक दिन में शतक पूरा किया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जिले में तेजी से पांव पसार रहा है, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया है, जिले में कई सरकारी कार्यालय के कर्मचारी भी इस संक्रमण की जद में आ चुके हैं, बुधवार को कोविड बुलेटिन जारी किया गया। जिसमें 101 नए कोविड मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। एक दिन में हुआ शतक पार बुधवार की देर रात चंदौली में 101 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद चंदौली के नियामताबाद ग्रामीण के 01, डी.डी.यू. नगर से 65, चकिया के 16, बरहनी ब्लाक के 3, चंदौली के 5, नौगढ़ के 4, सकलडीहा के 3, शहाबगंज के 01 और वाराणसी के 3 लोग हैं। इन सभी के सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इनके अतिरिक्त 6 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जिनमें 5 व्यक्ति एल-1 फेसेलीटी भोगवारा और 01 ESIC वाराणसी से है। चंदौली में अब तक 416 मरीज आए सामने इस प्रकार जनपद चंदौली में कोविड-19 के 416 केस सामने आ चुके हैं। इन मरीजों में एक्टीव केस की संख्या 244 है और 168 व्यक्ति अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, वहीं कुल मृतकों की संख्या 4 है।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3h1903O
via IFTTT
No comments