UP बोर्ड: ड्राइवर-दुकानदार के बच्चों ने गाड़े झंडे
हिमांशु तिवारी, गढ़ी महेरा झींझक निवासी शिफा परवीन के पिता एक कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं। छोटी सी कॉस्मेटिक दुकान चलाकर ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और शिफ़ा को बेहतर शिक्षा देने की कोशिश करते हैं। उनकी कोशिश और मेहनत आखिर कामयाब हुई। उनकी बेटी ने जनपद में प्रथम स्थान पाया। शिफा परवीन ने बताया कि वह आईएएस की तैयारी करना चाहती है। जिसके लिए वह कड़ी मेहनत अभी से कर रही है। जनपद कानपुर देहात में हाईस्कूल की परीक्षा में झींझक कस्बे के अवंतीबाई इंटर कॉलेज की पढ़ने वाली गढ़ी महेरा की निवासी शिफा परवीन व रसूलाबाद के के के डीएम पब्लिक स्कूल के शशांक सिंह ने संयुक्त रूप से 92.5 अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान पाया। वहीं 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ एसबीएम इंटर कॉलेज पुखरायां के भरत तीसरे स्थान पर रहे। जिले में खुशी का माहौल रिजल्ट आने के बाद चारों तरफ खुशी का माहौल छा गया। विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों ने खुशी का इजहार किया। शिक्षक, अभिभावकों ने उनको मिष्ठान खिलाएं और फूलमाला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रसूलाबाद कस्बे में स्थित के के डीएम पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर सफलता के झंडे गाड़ने में कामयाब हुआ। जहां शशांक जैसे होनहार छात्र ने कॉलेज सहित पूरे जनपद का नाम रोशन कर दिया। उसके पिता लहरापुर में एक विद्यालय में कार्यरत हैं। वहीं रसूलाबाद में कपड़ा व्यापारी व उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल दुबे के पुत्र मयंक दुबे ने भी अपने कड़ी मेहनत से जनपद में सातवां स्थान पाया। सभी जगह बच्चे परिणाम के बाद उत्साहित नजर आए। हाई स्कूल की परीक्षा में इस बार बच्चों ने रसूलाबाद का मान बढ़ाया। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कबीरनगर रसूलाबाद के असद वारसी नौवां स्थान पाया उसके पिता टैक्सी चलाते हैं।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2A9FclM
via IFTTT
No comments