Breaking News

कानपुर शेल्टर होम की 2 बच्चियां फर्स्ट डिविजन पास

सुमित शर्मा, कानपुर शनिवार को राजकीय बालगृह से सुकून देने वाली खबर सामने आई है। बालगृह की दो बच्चियों ने हाई स्कूल फर्स्ट डिविजन पास किया है। बच्चियों की इस उपलब्धि को सुनकर शहरवासियों के चहरे खुशी से खिल उठे। दोनों बच्चियों को केडीए ड्रीम्स रतनपुर के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। दरअसल दोनों ही बच्चियों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। एहतियातन उन्हे क्वारंटाइन कराया गया है। कानपुर के स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालगृह बीते कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। बालगृह की 57 लड़कियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का काम किया था। विपक्ष के हमलों के बाद मुख्यमंत्री ने स्वयं इस मामले को संज्ञान में लिया था। मुख्यमंत्री ने बालगृह की जांच के लिए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुचिता चतुर्वेदी को भेजा था। इसके बाद बीते शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्यवाई करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी और बालगृह की अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया। डोनेशन से करती है पढ़ाई राजकीय बालगृह की दो बच्चियां हाई स्कूल फर्स्ट डिविजन पास किया है। इसमें से एक बच्ची के 71 प्रतिशत और दूसरी बच्ची के 73 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। राजकीय बालगृह मे रहने वाली बच्चियों को एनजीओ के सहयोग से डोनेशन से पढाई की व्यवस्था कराई जाती है। क्लास फर्स्ट से पांचवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए बीएसए सी टीचर आते है। यहां की 30 बालिकाएं बाहर के स्कूल में शिक्षा ग्रहण करती है। महिला आयोग की सदस्य ने की उज्जवल भविष्य की कामना राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर के मुताबिक आज बहुत खुशी का दिन है हम सब के लिए। राजकीय बालगृह की दो बच्चियों ने हाई स्कूल प्रथम श्रेणी में पास किया है। मैं ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। जो बच्चियां वहां रह कर पढ़ाई कर रही हैं , मैं उनकों संदेश देना चाहती हूं कि बाकी बच्चियां भी मन लगाकर पढ़ाई करें। बच्चियां इसी तहर से आगे पढ़े और अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। उत्तर प्रदेश में पढ़ाई के क्षेत्र में अपना कीर्तिमान स्थापित करे।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/386IaUI
via IFTTT

No comments