प्रेमिका से शादी नहीं, पोल पर चढ़ किया ड्रामा
हापुड़ उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शादी न होने से नाराज एक युवक के पोल पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। मामले का वीडियो तेजी से पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि लड़का एक लड़की से प्रेम करता है और उसी से शादी करने की जिद करने लगा। जब दोनों की शादी नही हुई तो लड़का नाराज होकर रेलवे लाइन के पोल पर चढ़ गया और फिर हंगामा करने लगा। आसपास से गुजर रहे लोगों ने युवक के रेलवे लाइन के खम्बे पर चढ़कर हंगामा करते हुए का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और काफी देर तक युवक की खुशामद करने के बाद युवक को रेलवे के पोल से नीचे उतारा। पुलिस युवक से पूछताछ करते हुए अब युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। घरवालों ने कर दिया था शादी से इनकार जानकारी के मुताबिक, मामला जनपद हापुड़ के क्षेत्र के कुचेसर चोपला का है। यहां के रहने वाले एक युवक का पास की ही एक लड़की से काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी, दोनों के परिजनों को भी है और इसी बात को लेकर दोनों कर परिवार में अनबन भी रहती है। बताया जा रहा है कि शनिवार को युवक युवती से शादी करने की जिद करने लगा और जब दोनों के परिजनों ने शादी कराने से इनकार कर दिया तो युवक गुस्से में आकर रेलवे लाइन के पोल पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। पुलिस करेगी कार्रवाई युवक काफी देर तक पोल पर चढ़ा रहा और ड्रामा करता रहा और इसी दौरान काफी ट्रेनें रास्ते से गुजर गईं लेकिन युवक रेलवे लाइन के पोल से नहीं उतरा। जब कई घंटों तक युवक पोल से नीचे नहीं उतरा तो स्थानीय लोगों ने युवक का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया और फिर मामले की जानकारी थाना बाबूगढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना बाबुगढ़ पुलिस भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गई और काफी समय तक समझाने का प्रयास किया। काफी देर बाद युवक को समझाने के बाद पुलिस ने सकुशल पोल से उतार लिया। वहीं पुलिस युवक को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/31oOmpC
via IFTTT
No comments