पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ रालोद ने किया प्रदर्शन; बैलगाड़ी पर स्कूटी, मोटरसाइकिल रख की सरकार के खिलाफ नारेबाजी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के मूल्यों में हुई वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बुग्गी (एक प्रकार की बैलगाड़ी) के ऊपर वाहनों को लादकर प्रतिकात्मक तौर पर अपना विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि 19 दिन से देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल एवं डीजल के दामों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। देश की जनता कोरोनावायरस संकट से त्रस्त है। सरकार गरीबों किसानों का ध्यान रख पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम वापस ले। नारेबाजी करते हुए रालोद कार्यकर्ता तस्वीर महल चौराहे से कलेक्ट्रेट तक गए।
जिलाध्यक्ष भानु प्रताप ने कहा कि आज यह प्रदर्शन सरकार के खिलाफ है। पेट्रोल डीजल की जो मूल्य वृद्धि की गई है उसे वापस लिया जाए।पिछले इतिहास उठा कर देखेंगे तो कभी भी पेट्रोल से महंगा डीजल नहीं हुआ है। डीजल एक किसान की सबसे महत्वपूर्ण चीज है। जिसकी वजह से वह अपना ट्रैक्टर चलाता है, इंजन चलाता है, खेत में पानी देने का कार्य करता है, अपने माल की ढुलाई करता है। अगर डीजल महंगा हो जाएगा तो किसान कैसे अपना काम करेगा।
बिजली की दरें भी महंगी कर दी गईं
उन्होंने कहा कि आपने बिजली भी इतनी महंगी कर दी कि 2000 रुपए महीने का बिल आ रहे हैं। जिसके पास 7 बीघा जमीन है, आज वह अपनी जमीन से केवल बिजली का बिल दे पाएगा। उसके पास खाने को कुछ नहीं होगा। आम आदमी परेशान है कि महंगाई चरम पर जा रही है। अगर मोदी सरकार का यही हाल रहा तो मोदी जी आप भूल गए कि आप चाय बेचते थे।
कहा- मोदी जी आज गरीब कहां चला गया। आप देश के प्रधानमंत्री बन गए तो आपने देश के गरीबों को छोड़ दिया। मैं कहना चाहता हूं मोदी जी अगर थोड़ा सा कहीं कुछ है तो इनके बारे में सोचने काम करें। इस तरीके से सत्ता नहीं चलती है। यह बहुत गलत है। आज हमने पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया है कि सरकार इसको वापस ले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VjOTWg
No comments