मैं इंदिरा की पोती...योगी पर प्रियंका का हमला
लखनऊ कांग्रेस महासचिव () ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की को ट्वीट कर चुनौती दी कि वह उनके खिलाफ जो भी कार्रवाई करना चाहती है करे। वह इंदिरा गांधी की पोती हैं और सच्चाई को सामने रखती रहेंगी। कानपुर शेल्टर होम प्रकरण को लेकर प्रियंका गांधी के ट्वीट पर यूपी के बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था। इसी के जवाब में प्रियंका ने ये बातें कहीं। प्रियंका ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में न सिर्फ योगी सरकार पर निशाना साधा बल्कि इशारों-इशारों में बीएसपी चीफ को भी निशाने पर लिया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, 'जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है और कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है। किसी सरकारी प्रॉपगैंडा को आगे रखना नहीं है।' उन्होंने आगे कहा कि यूपी की सरकार उन्हें 'फिजूल की धमकियां देकर' अपना समय व्यर्थ कर रही है। 'जो भी कार्रवाई करना है,करें' प्रियंका ने कहा, '() जो भी कार्रवाई करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूंगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं। कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह बीजेपी की अघोषित प्रवक्ता नहीं।' माना जा रहा है कि प्रियंका ने विपक्ष के नेता के तौर पर बीएसपी चीफ मायावती पर निशाना साधा था। इससे पहले भी कांग्रेस ने मायावती को 'ट्विटर बहनजी' कहकर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी का प्रेसनोट ट्वीट करती हैं। यह भी पढ़ेंः प्रियंका को फेसबुक पोस्ट पर मिला था नोटिस प्रियंका के इस ट्वीट पर योगी आदित्यनाथ सरकार पर प्रमुख रूप से निशाना साधा गया है। दरअसल, कानपुर के शेल्टर होम () मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की योगी सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की खबर शेयर करते हुए लिखा था, 'फिर से इस तरह की घटनाओं का सामने आना दिखाता है कि जांचों के नाम पर सब कुछ दबा दिया जाता है लेकिन सरकारी बाल संरक्षण गृहों में बहुत ही अमानवीय घटनाएं घट रही हैं।' इसके बाद उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कानपुर बालिकागृह मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के फेसबुक पोस्ट पर उनको पत्र लिखकर 3 दिन में पोस्ट का खंडन करने को कहा था। इसके साथ ही कहा गया था कि समय रहते खंडन न करने पर प्रियंका गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2YzfnVF
via IFTTT
No comments