जालौन में भाजपा सांसद ने हॉट स्पॉट में बेटे की धूमधाम से की शादी, बारातियों ने न मास्क पहना न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा
देश अब अनलॉक-2 में प्रवेश करने जा रहा है। लेकिन कोरोना की रफ्तार कम नहीं हुई है। इससे बचाव के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ स्वयं सेवी संगठन भी जागरुकता फैला रहे हैं। लेकिन कुछ लोग इतने बेफिक्र हैं कि जैसे कोरोना खत्म हो चुका हो। इसका ताजा उदाहरण जालौन जिले में रविवार को देखने को मिला। यहां भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा ने अपने बेटे की शादी की। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। खास बात यह है कि, जिस इलाके में यह विवाह संपन्न हुआ, वहां कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।
जबकि, कोंचके एसडीएम अशोक कुमार वर्माने 12 जून को पत्र जारी करते हुए कहा था कि, शादी समारोह में महज पांच लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। अब मामले ने तूल पकड़ा तो एसडीएम ने कहा कि, सांसद ने कितने लोगों की परमीशन ली थी, इसकी जांच होगी।तभी वह इस मामले में कोई आधिकारिक बयान दे पाएंगे।
रविवार को हुई शादी
जालौन के भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा का कोंच में घर है। रविवार रात उन्होंने अपने बेटे महेंद्र भानु प्रताप की शादी की। इस दौरान शादी में शामिल लोग बिना मास्क के नजर आए। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया। कहा जा रहा है। शादी समारोह में केंद्र की एडवायजरी के इतर 50 से अधिक लोग शामिल हुए।
जिले में अब तक 168 मरीज, इनमें 67 कोंच के
बता दें कि, जालौन में अब तक 168 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जबकि, सात लोगों की मौत हुई है। अब तक 113 रीकवर्ड हुए हैं। 48 एक्टिव केस का अभी भी इलाज चल रहा है। वहीं, यदि कोंच तहसील में कोरोना के कुल केस की बात करें तो यहां अब तक 67 मरीज मिले हैं। दो की मौत हुई है। इनमें से 32 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 33 का अभी भी इलाज चल रहा है। इसे हॉटस्पॉट बनाया गया है। 12 जून को कोंच के उपजिलाधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने एक पत्र जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, क्षेत्र में कोरोना के ज्यादा मामले आने के कारण शादी समारोह में 5 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eIK68j
No comments