Breaking News

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन को दी मंजूरी; कोर्ट, मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा करेगी यूपीएसएसएफ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में 'उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल' (यूपीएसएसएफ) के गठन का फैसला किया गया। बैठक में सीएम योगी ने बताया कि पहले चरण में इस बल की 5 बटालियन का गठन किया जाएगा। वहीं, सीएम योगी ने जल्द ही इसके लिए प्रारूप तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, यूपी में अलग-अलग कोर्ट में हुई घटनाओं के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट बेंच ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार को स्पेशल फोर्स के गठन के आदेश दिए थे।

यूपी सरकार ने केंद्रीय सीआईएसएफ की फोर्स की तर्ज पर यूपीएसएसएफ का गठन का फ़ैसला किया है। यह फोर्स मेट्रो रेल, एयरपोर्ट्स, औद्योगिक संस्थान, बैंक सहित अन्य वित्तीय संस्थाओं की सुरक्षा करेगी। इसके गठन को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय की मांग के अनुसार मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों आदि के साथ-साथ जिला न्यायालयों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षित बल की जरूरत होती है। इस कारण यूपीएसएसएफ की स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाए।

महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में होगी इनकी तैनाती
इन्हें आधुनिक सुरक्षा प्रणाली और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद यूपीएसएसएफ के जवानों को उत्तर प्रदेश में मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, ऐतिहासिक, धार्मिक व तीर्थ स्थलों एवं अन्य संस्थानों व जिला न्यायालयों आदि की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि यूपीएसएसएफ का मुख्यालय लखनऊ में प्रस्तावित है।

सीएम योगी ने इस संबंध में जल्द ही पूरी रूप-रेखा तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों औरैय्या में जिला कोर्ट में जज पर हुए हमले के बाद सरकार ने बैठक कर फोर्स गठन की मंजूरी देने का फ़ैसला किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर यूपी पुलिस मुख्यालय की है। सरकार ने कहा है कि अब यूपी में सीआईएसएफ की तर्ज पर यूपीएसएसएफ का गठन किया जाएगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dCxEFO

No comments