नोएडा में गर्भवती महिला की मौत, बड़ा ऐक्शन
उत्तर प्रदेश के नोएडा जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को सोमवार को गाजियाबाद स्थानांतरित कर दिया गया। कुछ दिनों पहले एक गर्भवती महिला की इलाज के अभाव में मौत मामले में चूक के बाद सीएमएस का तबादला किया गया है। एक आदेश में यह जानकारी दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया। इस आदेश के अनुसार वंदना शर्मा के स्थान पर वीर बहादुर ढाका को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है। शर्मा को गाजियाबाद के एमएमजी जिला अस्पताल में वरिष्ठ कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है। अस्पताल की लापरवाही ने ली थी 8 महीने की गर्भवती की जान आपको बता दें कि आठ महीने की गर्भवती महिला नीलम (30) की पांच जून को एक एंबुलेंस में मौत हो गई थी। तेरह घंटों तक छह से ज्यादा अस्पतालों में संपर्क करने के बाद भी उसे कहीं इलाज नहीं मिल सका था। मानवाधिकार आयोग ने जारी किया था नोटिस इस घटना को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया था। जिला प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। जांच में सभी संबंधित अस्पतालों द्वारा चूक होने की बात सामने आई।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/31qkwBj
via IFTTT
No comments