कानपुर में तेज रफ्तार डंपर ने टेंपो को सामने से टक्कर मारी; 6 की मौत, 5 की हालत नाजुक
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर शाम सागर हाइवे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने टेंपो को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो उछलकर हाइवे किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई।हादसे में 2बच्चियों समेत 6लोगों की मौत हो गई। 5 लोगगंभीर रूप से घायल हो गए। सभी कोघाटमपुर सीएचसी भेजा गया है। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, टेंपो चालक घाटमपुर से सवारियों को लेकर कानपुर की तरफ जा रहा था। शुक्रवार शाम बारिश शुरू हो गई। टेंपो जैसे ही आइटीआई कॉलेज के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर नेसामने से टक्कर मार दी। राहगीरों और आसपास के लोगों ने टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घाटमपुर पुलिसने सभी को पहले सीएचसी में भर्ती कराया। यहांडॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक की शनिवार सुबह हैलट अस्पताल मेंमौत हो गई।बिधनू थानाध्यक्ष के मुताबिक, टेंपो चालक और एक महिला की शिनाख्त हो सकी है। अन्य मरने वालोंकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fWMf0m
No comments