134 विद्यालयों के नतीजों ने किया निराश, यहां के परिणाम रहे जीरो; 10वीं और 12वीं के सभी छात्र-छात्राएं हुए फेल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की ओर सेहाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षापरिणाम जारी कर दिया गया है। इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि प्रदेश के 134 विद्यालयों का रिजल्ट जीरो रहा है। इन विद्यालयों में हाईस्कूल स्तर के 87 तो इंटरमीडिएट स्तर के 47 स्कूल शामिल हैं। पिछले तीन सालों की तुलना में इस बार शून्य रिजल्ट देने वाले स्कूलों की संख्या में कमी हुई है। आंकडों के मुताबिक साल2019 में 165 विद्यालयों, 2018 में 150 और 2017 में 183 स्कूलों के एक भी छात्र परीक्षा पास नहीं कर सके थे।
स्कूलों की बदहाली को लेकर अधिकारियों पर उठे सवाल
इन आंकड़ों से सरकारी और सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों की बदहाली भी सामने आई है। शून्य रिजल्ट देने वाले 134 स्कूलों में से कई राजकीय और एडेड स्कूल हैं। इन विद्यालयों में पंजीकृत कोई भी विद्यार्थी परीक्षा पास नहीं कर सका। यूपी बोर्ड की ओर से जारी सूची में जीरो रिजल्ट वाले विद्यालयों में हाईस्कूल के सबसे अधिक आठ और इंटरमीडिएट में सबसे अधिक सात विद्यालय गाजीपुर जिले से ही हैं। दु:खद पक्ष यह है कि कई स्कूलों में बच्चों की संख्या 10 से भी कम है। ऐसे में साफ है कि इन स्कूलों के प्रति आम लोगों में रुझान नहीं है।
बोर्ड मुख्यालय में ही कई स्कूलों का परिणाम शून्य
बोर्ड की ओर से जारी सूची में सबसे प्रमुख बात यह है कि अधिकांश विद्यालयों में गिनती के विद्यार्थी पंजीकृत थे। संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक और यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों ने गिनती की संख्या वाले विद्यालयों में इतने कम संख्या में बच्चे पंजीकृत थे। इसके बाद भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
प्रयागराज में यूपी बोर्ड का मुख्यालय है। यहां के स्कूलों का परिणाम ही बहुत उत्साहजनक नहीं रहा है। हाईस्कूल में तीन स्कूल ऐसे हैं जिनका एक भी छात्र पास नहीं हुआ है। रामसेवक इंटर कॉलेज मेजा, राजपति यादव हायर सेकेंडरी स्कूल और एलपी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करछना का परिणाम शून्य है। इंटर में चार स्कूलों का रिजल्ट जीरो है। एएम गर्ल्स इंटर कॉलेज निहालपुर करेली, टीएसएस गर्ल्स इंटर कॉलेज अल्लापुर, कस्तूरबा ब्यॉयज हायर सेकेंडरी इंटर कॉलेज भगवतपुर और श्री आरएपी इंटर कॉलेज जगदीशपुर का रिजल्ट जीरो है।
शनिवार को आए थे यूपी बोर्ड के नतीजे
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने शनिवार को10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किए। 10वीं में 83.31% और12वीं में 74.63% छात्र पास हुए हैं।10वीं में81.96% अंक लाकर बागपत की रिया जैन और12वीं में बागपत के ही अनुराग मलिक ने 97% अंक लाकर टॉपकिया है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि कोरोना संकट के बावजूद2 करोड़ 82 लाख उत्तर पुस्तिका को21 दिनों में चेक किया गया है। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ऐलान किया है कि यूपी बोर्ड के टॉप-20 छात्रों के घर की सड़क को उनके नाम पर किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BOQcpm
No comments